Vinesh Phogat: स्वर्णिम इतिहास रचने से चूकी विनेश का सुनहरा रहा है सफर, देश के लिए जीती हैं इतने गोल्ड मेडल
Vinesh Phogat: भारत की स्टार महिला रेसलर विनेश फोगाट सेमीफाइनल में अपने शानदार जीत के साथ ओलंपिक के फाइनल में जगह बना ली थी. लेकिन फाइनल से खेलने से कुछ समय पहले ही विनेश को ओलंपिक वजन ज्यादा होने के कारण ओलंपिक से बाहर कर दिया गया है.
Vinesh Phogat Achievements: भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक में ज्यादा वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इससे पहले विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा युसनेइलिस गुजमैन को हराकर फाइनल में पहुंची थी. जिसके बाद आज फाइनल खेलने वाले थी लेकिन उनके अयोग्य घोषित होने की खबर सुनकर पूरे देश को धक्का लगा है. आपको बता दे कि विनेश ने ओलंपिक में ही नहीं इन चैंपियनशिप में देश के लिए मेडल जीत कर देश का सर गर्व से ऊंचा कर चुकी है. तो आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से..
कामनवेल्थ में गोल्ड
आपको बता दे कि विनेश फोगाट ने अबतक के हुए कामनवेल्थ में कुल तीन गोल्ड जीत चुकी है. जिसमें 2022, 2018 और 2014 के कामनवेल्थ गेम्स शामिल है. इसके अलावा विनेश ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप और एशियाई खेलों में एक-एक गोल्ड मेडल जीत चुकी है. गोल्ड के अलावा इन चैंपियनशिप कई सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी है.
एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में किया कमाल
विनेश फोगाट ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भी भारत का नाम रोशन किया इस चैंपियनशिप में विनेश एक स्वर्ण पदक समेत 8 मेडल जीते है. जिसमें सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल भी शामिल है.
पीएम ने बढ़ाया हौसला
विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ट्वीट करके विनेश का हौसला बढ़ाया है.पीएम ने कहा “हमें पता है कि आप जबर्दस्त वापसी करती हैं. चुनौतियों को स्वीकार करना आपका स्वभाव है. आप और ताकतवर होकर वापस लौटें. हम सभी आपके साथ हैं.”