वेडिंग सीजन में Saina Nehwal का एथनिक लुक वायरल, देखिए PHOTOS
साइना नेहवाल इन दिनों अपनी खूबसूरत तस्वीरों के जरिए अपने फैंस का दिल जीत रही हैं.
1/5
इन्होंने येलो कलरफुल फ्लोरल लहंगा के साथ कट स्लीव वाला ब्लाउज कैरी किया है. लहंगे और ब्लाउज पर बेहद सुंदर प्रिंट है, जिसका बॉर्डर उनके दुपट्टे पर भी है.
2/5
साइड से कैरी किया गया दुपट्टा उनके लहंगे के लुक को बेहतरीन टच दे रहा है.
3/5
साथ ही उन्होंने लहंगे से मैच करती हुई एक्सेसरीज भी कैरी की हैं. उनके ईयररिंग्स और नेकलेस पर लगा कोरल ग्रीन नग उनके आउटफिट की शान बढ़ा रहा है.
4/5
मेकअप की बात करें तो उन्होंने मेकअप बिल्कुल मिनिमल रखा है और पिंक लिपस्टिक उनके लुक को ग्लोरिफाई कर रही है.
5/5
बता दें कि साइना ने अपने करीबी दोस्त और बैटमिंटन प्लेयर गुरुसाईं दत्त की हल्दी सेरेमनी में शिरकत की थी, इस ऑकेजन पर उनका एथनिक लुक काफी सूट कर रहा है.