स्पाट फिक्सिंग के संदेह में पाकिस्तान के बल्लेबाज शाहजेब निलंबित
पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहजेब हसन चौथे खिलाड़ी बने जिन्हें पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़े स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के चलते अस्थाई रूप से निलंबित किया गया और आरोप पत्र दिया गया है.
कराची : पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहजेब हसन चौथे खिलाड़ी बने जिन्हें पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़े स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के चलते अस्थाई रूप से निलंबित किया गया और आरोप पत्र दिया गया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा कि उसने हसन को शुक्रवार को आरोप का नोटिस जारी किया और क्रिकेट के सभी प्रारूपों में हिस्सा लेने से तुरंत प्रभाव से अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है.
बयान के अनुसार, ‘शाहजेब पर संहिता के नियम 2.1.4, 2.4.4 और 2.4.5 के उल्लंघन के आरोप हैं और आरोप के नोटिस का जवाब देने के लिए उनके पास 14 दिन का समय है.’ शाहजेब से पहले पीसीबी पाकिस्तान के मौजूद खिलाड़ियों शारजील खान, खालिद लतीफ और मोहम्मद इरफान को इन्हीं आरोप में निलंबित कर चुका है.