कराची : पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहजेब हसन चौथे खिलाड़ी बने जिन्हें पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़े स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के चलते अस्थाई रूप से निलंबित किया गया और आरोप पत्र दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा कि उसने हसन को शुक्रवार को आरोप का नोटिस जारी किया और क्रिकेट के सभी प्रारूपों में हिस्सा लेने से तुरंत प्रभाव से अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है.


बयान के अनुसार, ‘शाहजेब पर संहिता के नियम 2.1.4, 2.4.4 और 2.4.5 के उल्लंघन के आरोप हैं और आरोप के नोटिस का जवाब देने के लिए उनके पास 14 दिन का समय है.’ शाहजेब से पहले पीसीबी पाकिस्तान के मौजूद खिलाड़ियों शारजील खान, खालिद लतीफ और मोहम्मद इरफान को इन्हीं आरोप में निलंबित कर चुका है.