Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिग्गज फुटबॉलर और तीन बार के विश्व कप विजेता पेले के निधन पर शोक जताया है, जिनका कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद गुरुवार को अस्पताल में निधन हो गया था. वह 82 वर्ष के थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'पेले का निधन खेल की दुनिया में एक अपूरणीय क्षति है. एक वैश्विक फुटबॉल सुपरस्टार, उनकी लोकप्रियता सीमाओं को पार करती है. उनका शानदार खेल प्रदर्शन और सफलता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.'



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैंसर से जूझने के बाद पेले का निधन


अब तक के सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले पेले के निधन पर दुनिया भर के नेताओं के साथ-साथ दुनिया भर की खेल हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है. एडसन अरांतेस डो नासिमेंटो यानी पेले का लंबे समय तक कैंसर से जूझने के बाद बृहस्पतिवार को निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे.


पेले, माराडोना और लियोनेल मेस्सी में से महानतम कौन?


फुटबॉल जगत में यह बहस बरसों से चल रही है कि पेले, माराडोना और अब लियोनेल मेस्सी में से महानतम कौन है. डिएगो माराडोना ने दो साल पहले दुनिया को अलविदा कहा और मेस्सी ने दो सप्ताह पहले ही विश्व कप जीतने का अपना सपना पूरा किया.


(Source Credit - PTI)