PV Sindhu: अंपायर की वजह से टूटा सिंधु का गोल्ड जीतने का सपना, बहस का पूरा Video हुआ वायरल
ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) को शनिवार को जापान की अकाने यामागुची से तीन गेम तक चले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी. सिंधु का ये मैच विवादों से भरा रहा
PV Sindhu argument with umpire: ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) को शनिवार को जापान की अकाने यामागुची से तीन गेम तक चले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद इस खिलाड़ी को बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा. सिंधु का ये मैच विवादों से भरा रहा. दरअसल एक गलत अंक दिए जाने पर सिंधु इस मैच में अंपायर से भिड़ गई थीं.
अंपायर से भिड़ गईं सिंधु
दरअसल सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ सिंधु ने पहले सेट आराम से 21-13 से जीत लिया था. लेकिन दूसरे गेम में चौथी वरीय सिंधु (PV Sindhu) पर अंक के बीच में ज्यादा समय लेने के लिए एक अंक की ‘पेनल्टी’ लगाई गई जिससे रैफरी के साथ उनकी बहस हो गई. इस बहस से लय टूट गई और यामागुची ने मुकाबला बराबरी पर ला दिया. बता दें कि इस पूरे मामले में सिंधु की कोई गलती नहीं थी और खेलने के लिए यामागुची ही पूरी तरह तैयार नहीं थीं. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
अंपायर की वजह से टूटा फाइनल खेलने का सपना
पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वह इस लय को जारी नहीं रख सकी और एक घंटे 6 मिनट तक चले सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय और दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी यामागुची से 21-13 19-21 16-21 से हार गईं. यह इस टूर्नामेंट में सिंधु का दूसरा पदक है, उन्होंने 2014 गिमचियोन चरण में भी कांस्य पदक जीता था.
अंतिम सेट में पिछड़ी सिंधु
निर्णायक गेम में सिंधु (PV Sindhu) शुरु से ही पिछड़ रही थीं. अंत में यामागुची ने पांच मैच प्वाइंट हासिल कर अंक जुटाए. अब सिंधु और यामागुची के बीच जीत का रिकॉर्ड 13-9 हो गया है. सिंधु की हार से भारत की व्यक्तिगत महाद्वीपीय चैम्पियनशिप में चुनौती भी समाप्त हो गई.