बेंगलुरु : पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड़ ने बेंगलोर विश्वविद्यालय की मानद डॉक्टरेट की उपाधि लेने से इनकार करते हुए कहा है कि वह खेल के क्षेत्र में अनुसंधान करके खुद यह डिग्री हासिल करेंगे।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्वविद्यालय के कुलपति बी थिमे गौड़ा ने यहां एक बयान में कहा कि श्री राहुल द्रविड़ ने मानद उपाधि के लिए उन्हें चुने जाने पर बेंगलोर विश्वविद्यालय का शुक्रिया अदा करने के साथ यह संदेश दिया है कि वह मानद उपाधि लेने के बजाय खेल के क्षेत्र में अनुसंधान करने में किसी तरह का शिक्षण कार्य पूरा करके डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करेंगे।


गौरतलब है कि द्रविड़ ने 2014 में गुलबर्गा विश्वविद्यालय के 32वें दीक्षांत समारोह में भाग नहीं लिया था। उन्हें तब मानद डॉक्टरेट की उपाधि के लिए 12 लोगों में चुना गया था।