Indian Cricket Team : टीम इंडिया का हेड कोच बनने से इस दिग्गज ने किया किनारा, बेटे की बात भी नहीं मानी
Advertisement
trendingNow12259993

Indian Cricket Team : टीम इंडिया का हेड कोच बनने से इस दिग्गज ने किया किनारा, बेटे की बात भी नहीं मानी

टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद टीम इंडिया को नया हेड कोच मिलने वाला है. इसके लिए BCCI ने आवेदन की मंगाए हैं. हेड कोच बनने की रेस में कई दिग्गज हैं, लेकिन इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है. इसके वजह भी उन्होंने बताई है.

Indian Cricket Team : टीम इंडिया का हेड कोच बनने से इस दिग्गज ने किया किनारा, बेटे की बात भी नहीं मानी

Ricky Ponting Statement : ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि जल्द ही खाली होने वाले भारत के हेड कोच पद के लिए उनसे संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने इस पेशकश को अस्वीकार कर दिया, क्योंकि यह अभी उनकी 'जीवनशैली' में फिट नहीं बैठता. हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल फ्रेंचाइजी के हेड कोच के रूप में सात सीजन पूरे करने वाले पोंटिंग इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम टी20 कोच रह चुके हैं. पोंटिंग ने हेड कोच पद का ऑफर ठुकराने को लेकर खुलकर बात की है.

पोंटिंग ने दिया बयान 

हालांकि, पोंटिंग ने यह नहीं बताया कि भारतीय कोच के पद के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से कोई सुझाव आया था या नहीं. पोंटिंग ने आईसीसी से कहा, 'आईपीएल के दौरान कुछ आमने-सामने की बातचीत हुई थी, ताकि पता चल सके कि इस पद में मेरी दिलचस्पी है या नहीं.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं नेशनल टीम का सीनियर कोच बनना पसंद करूंगा, लेकिन मेरे जीवन में अन्य चीजें हैं और मैं घर पर कुछ समय बिताना चाहता हूं... हर कोई जानता है कि अगर आप भारतीय टीम के साथ काम करोगे तो आप आईपीएल टीम में शामिल नहीं हो सकते.' 

बेटे की बात भी नहीं मानी

पोंटिंग ने कहा, 'इसके अलावा नेशनल हेड कोच साल में 10 या 11 महीने की नौकरी है और मैं इसे करना चाहता हूं. यह अभी मेरी जीवनशैली और उन चीजों में फिट नहीं बैठता है जिन्हें मैं वास्तव में करना पसंद करता हूं.' पोंटिंग ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे के साथ इस प्रस्ताव पर चर्चा की और वह भारत आने के लिए तैयार लग रहा था. उन्होंने कहा, 'मेरे परिवार और मेरे बच्चों ने पिछले पांच सप्ताह आईपीएल में मेरे साथ बिताए हैं और वे हर साल यहां आते हैं और मैंने अपने बेटे को इसके बारे में बताया.' दिग्गज ने आगे कहा, 'मैंने कहा, 'पापा को भारतीय कोच की नौकरी की पेशकश की गई है' और उसने (बेटे) कहा, ‘बस इसे स्वीकार कर लीजिए पापा, हम अगले कुछ सालों के लिए वहां जाना पसंद करेंगे.' उन्होंने आगे कहा, 'वे वहां रहना और भारत में क्रिकेट की संस्कृति को कितना पसंद करते हैं, लेकिन अभी यह शायद मेरी जीवनशैली में पूरी तरह से फिट नहीं बैठता.' 

इन नामों की भी है चर्चा

कुछ अन्य हाई प्रोफाइल नाम जैसे कि चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग, लखनऊ सुपर जाइंट्स के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर को भी संभावित उम्मीदवारों के रूप में देखा जा रहा है. अगले महीने भारत के टी20 वर्ल्ड कप अभियान के बाद राहुल द्रविड़ मुख्य कोच का पद छोड़ देंगे. बीसीसीआई ने आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 मई तय की है. पोंटिंग ने कहा, 'मैंने कुछ अन्य नामों को भी चर्चा में देखा है. जस्टिन लैंगर का नाम कल चर्चा में आया, स्टीफन फ्लेमिंग का नाम भी थोड़ा चर्चा में आया. पिछले कुछ दिनों में गौतम गंभीर का नाम भी चर्चा में आया है. लेकिन मुझे लगता है कि मैंने जो कारण बताएं हैं उनके कारण मेरे लिए यह संभव नहीं है.'

Trending news