नई दिल्ली : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा डब्ल्यूडब्ल्यूई के नए चैंपियन बन गए हैं. रोहित शर्मा को डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप की बेल्ट मिल गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) सुपरस्टार रेसलर ट्रिपल एच ने अपना वादा पूरा करते हुए आईपीएल-2017 की विजेता टीम मुंबई इंडियन्स के लिए अपनी चैंपियनशिप बेल्ट भेज दी है. 


इंडियन प्रीमियर लीग के इस साल खेले गए सीजन-10 को जीतकर टीम मुंबई इंडियन्स तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी है. 22 मई को जब मुंबई इंडियंस ने आईपीएल जीता था तभी ट्रिपल एच ने टीम को बधाई करते हुए ट्वीट किया था और कहा था कि जल्द ही एक उपहार उनके लिए भेजा जाएगा.


ट्रिपल एच के नाम से मशहूर प्रोफेशनल रेसलर पॉल माइकल लवेस्क अब डब्ल्यूडब्ल्यूई में टैलेंट, लाइव इवेंट और क्रिएटिव टीम के एग्जिक्यूटिव वायस प्रेसिडेंट भी हैं.


ट्रिपल एच ने 13 जुलाई को एक और ट्वीट किया और बताया कि वो डब्ल्यूडब्ल्यूई का खिताब उन्हें भेज रहे हैं. उन्होंने ट्वीट में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को टैग करते हुए लिखा, “मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, जैसा की वादा किया था, डब्ल्यूडब्ल्यूई का खिताब आ रहा है. 



रोहित शर्मा ने इस बेल्ट के लिए ट्रिपल एच का शुक्रिया भी अदा किया.



आईपीएल के सीजन में इस बार डब्ल्यूडब्ल्यूई का भी थोड़ा फ्लेवर देखने को मिला था. 11 मई को गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में खेले गए मैच से पहले बिग ई और कोफी किंगस्टन की सुपरस्टार जोड़ी को गेस्ट पैनल के रूप में बुलाया गया था. इस दौरान आईपीएल जैसे बड़े इवेंट में भारत के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई को प्रमोट किया गया था.



गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के रोमांचक फाइनल मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को 1 रन से हराकर तीसरी बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया था. बता दें कि मुंबई इंडियंस ही ऐसी टीम नहीं है जिसे ट्रिपल एच ने चैंपियनशिप बेल्ट भेजी है.