लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में आर्सेनल के लीवरपूल के खिलाफ अहम मैच से पहले कोच अर्सेने वेंगर ने कहा कि चिली के स्ट्राइकर एलेकिस्क सांचेज फिट हो गए हैं और मैदान पर उतरने को तैयार हैं. अभ्यास सत्र में चोट लगने के कारण सांचेज अभी तक कोई भी मैच इस सत्र में नहीं खेल पाएं हैं. वेबसाइट ईएसपीएनएफसी ने वेंगर के हवाले से लिखा है, "एलेक्सि ने वापसी के लिए काफी मेहनत की और वह मैच के लिए अब उपलब्ध हैं."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैदान से बाहर रखना मुश्किल


उन्होंने कहा, "उन्होंने एकाग्रता के साथ सब कुछ झोंक दिया. वह खेल को इतना प्यार करते हैं कि उन्हें मैदान से बाहर रखना मुश्किल है. वह काफी लंबे समय से नहीं खेले हैं इसलिए मुझे फैसला लेना है कि क्या करना है."