UP Lok Sabha Chunav Exit Poll: लोकसभा इलेक्शन के सभी चरण के मतदान संपन्न हो गए हैं. अब सभी 4 जून का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उससे पहले 6 एजेंसियों के एग्जिट पोल्स में यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर सर्वे के अनुसार एक अनुमान जारी हो चुरा है.
Trending Photos
Raebareli Lok Sabha Seat Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे भी कांग्रेस के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव 2024 में भी कांग्रेस एक या दो सीट से आगे बढ़ते नहीं दिख रही है. सपा के साथ कांग्रेस के गठबंधन से भी दोनों दलों को कोई खास लाभ होता नहीं दिख रहा है. एग्जिट पोल की बात करें तो अनुमान है कि रायबरेली से राहुल गांधी की जीत के साथ शायद कांग्रेस की नाक बच जाएगी, लेकिन पिछले चार दशकों से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पंजे की साख और गिरती दिख रही है. कांग्रेस सहारनपुर लोकसभा सीट भी जीत सकती है.
.6 एजेंसियों के एग्जिट पोल्स में अगर देश के सबसे ज्यादा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां की 80 लोकसभा सीटों में से 62 से 74 सीटें बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए को मिल रही है. समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के इंडिया गठबंधन को केवल 9 से 13 सीटें ही मिल पा रही हैं. मायावती फिर से जीरो पर ही सिमटती नजर आ रही है.
न्यूज 18 के मेगा एग्जिट पोल
न्यूज 18 के मेगा एग्जिट पोल पर गौर करें तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रायबरेली सीट से जीत रहे हैं. एग्जिट पोल के अनुसार राहुल गांधी कांग्रेस की पारंपरिक सीट को बचा पाने में कामयाब हो पाएंगे और जीत का आंकड़ा भी अच्छे-खासे वोट मार्जिन का होगा. रायबरेली में बीजेपी ने राहुल गांधी के सामने दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया था. मैदान में उतारा है. वैसे तो रायबरेली क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी की अच्छी पकड़ है पर इसका बावजूद एग्जिट पोल का ऐसे अनुमान दे रहा है कि यह सीट कांग्रेस के खाते जा सकती है.
और पढ़ें- Exit Poll vs Opinion Poll: एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल एक नहीं, जानें इनका अंतर और जारी होने का समय
कांग्रेस का इमोशनल कार्ड
सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 नहीं लड़ा और पारंपरिक रायबरेली सीट से राहुल गांधी को उतारा. चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस की वरीष्ठ नेता सोनिया गांधी ने कहा कि अपने बेटे को वो रायबरेली की जनता को सौंप चुकी है. सोनिया गांधी की इमोशनल अपील के काम आने की कांग्रेस को पूरी उम्मीद है. वहीं एग्जिट पोल भी इसी तरह के संकेत दे रहा है.
रिपब्लिक भारत-मैट्राइज
रिपब्लिक भारत-मैट्रिज का एग्जिट पोल कहता है कि एनडीए अलायंस 69 से 74 सीटें ले जाएगी और इंडिया अलायंस के पास केवल 6 से 11 सीटें ही होंगी. प्रदेश में एनडीए का वोट शेयर का अनुमान 50 फीसदी दिखा रहा है, इंडिया अलायंस का वोट शेयर 39 फीसदी दिखा रहा है और अन्य दलों को वोट प्रतिशत 11 दिखा रहा है.
जन की बात के सर्वे
जन की बात के सर्वे पर दौर करें तो एनडीए को यहां पर 68 से 74 सीटें मिलती दिख रही है, इंडिया गठबंधन को 6 से 12 सीटें मिल पाएंगी और बीजेपी ही ऐसी एक सीट दिखती है जिसके पास 64-70 सीटें आने वाली है. सहयोगी दल अपना दल एस और रालोद को यहां पर 2-2 सीट मिलती दिख रही है. सुभासपा को 1 सीटें तो वहीं सपा 5 से 11 सीटे मिल रही है. अगर कांग्रेस की बात करें तो एक सीट इस पार्टी को भी मिल रही है. अब जिस तरह के अनुमान दिखते है उसमें वो सीट जो कांग्रेस जीत रही है वो रायबरेली के होने का ही अनुमान है.
इंडिया टीवी के अनुसार
इंडिया टीवी के अनुसार एनडीए को यूपी में 62-68 सीटें मिल सकती हैं. सपा और कांग्रेस गठबंधन को यहां पर 12-18 सीटें मिल पाएंगी. पार्टी के आधार पर देखें तो बीजेपी को 58 से 64, अपना दल और रालोद को 2-2 सीटें यहां भी मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस को 1 से 2 सीटें और सपा को 11 से 16 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
यूपी में बीजेपी को कितनी सीटें?
News 24-Chanakya के एग्जिट पोल की मानें तो उत्तर प्रदेश में लगातार तीसरी बार बीजेपी अपना प्रदर्शन दोहराती दिख रही है. बीजेपी यूपी में तीसरी बार शानदार प्रदर्शन करती हुई दिख रही है. News 24-Chanakya के मुताबिक बीजेपी यूपी की 80 में से 68 + 7 सीट जीत सकती है.
News 24-Chanakya
News 24-Chanakya के अनुसार यूपी में कांग्रेस-सपा 12+6 लोकसभा सीट जीत पा रही है. News 24-Chanakya के एग्जिट पोल के अनुसार यूपी में एक भी सीट बसपा को नहीं मिल रही है.
दिग्गज प्रत्याशी कौन कौन
यूपी से बीजेपी के नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज नेता चुनाव मैदान में उतरे. पिछले दो लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की बढ़िया प्रदर्शन रहा. डिंपल यादव, इमरान मसूद, महेश शर्मा के अलावा करण भूषण सिंह और पंकज चौधरी जैसे नाम उम्मीदवारों के फहरिस्त में शामिल है. सपा ने कांग्रेस पार्टी से इस बार गठबंधन किया था और बसपा अकेले ही ताल ठोक रही थी.
डिस्क्लेमर : हम स्पष्ट कर देते हैं कि एग्जिट पोल के माध्यम से केवल सभी लोकसभा सीटों के लिए अनुमान लगाए गए हैं. ये कतई अंतिम नतीजे नहीं हैं. लोकसभा चुनाव के परिणाम चुनाव आयोग द्वारा 4 जून को जारी किए जाएंगे.