फूटा विराट कोहली का `गुस्सा`, बोले `अनुष्का शर्मा का मजाक मत उड़ाओ`, पढ़ें पूरा लेटर
टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली ने बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर बोलनेवाले की जमकर खबर ली है। विराट ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्वीटर पर लिखा, `लगातार बिना रुके अनुष्का शर्मा के पीछे पड़े रहने वालों को शर्म आनी चाहिए... कुछ तो शर्म करो... उसने (अनुष्का ने) हमेशा मुझे सकारात्मकता ही दी है।`
नई दिल्ली: टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली ने बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर बोलनेवालों और मजाक उड़ानेवालों की जमकर खबर ली है। विराट ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्वीटर पर लिखा, 'लगातार बिना रुके अनुष्का शर्मा के पीछे पड़े रहने वालों को शर्म आनी चाहिए... कुछ तो शर्म करो... उसने (अनुष्का ने) हमेशा मुझे सकारात्मकता ही दी है।'
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बालीवुड स्टार अनुष्का शर्मा को सोशल मीडिया पर निशाना बनाने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उसके क्रिकेट कैरियर में कुछ भी नकारात्मक होने का ठीकरा अनुष्का पर फोड़ने वालों को शर्म आनी चाहिये । भारत को अकेले दम पर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ कल 82 रन बनाये थे । उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उन सभी को आड़े हाथों लिया जो भारत के हर मैच के बाद उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड को निशाना बनाते थे ।
कोहली ने लिखा ,‘ उन लोगों को शर्म आनी चाहिये जो अनुष्का के बारे में नकारात्मक बातें बोलते आ रहे हैं । ये लोग खुद को शिक्षित बताते हैं, इन्हें शर्म आनी चाहिये ।’ उन्होंने कहा ,‘ उसे कसूरवार ठहराने और उसका मजाक बनाने वालों को शर्म आनी चाहिये । मैं कैसा खेलता हूं, इसमें उसका क्या लेना देना है । वह हमेशा मुझे प्रेरित करती आई है और उसने मुझे सकारात्मकता दी है । मैं लंबे समय से कहने की सोच रहा था ।’’ कोहली ने कहा ,‘‘ मुझे इस पोस्ट के लिये किसी सम्मान की जरूरत नहीं है । सोचो के आपकी बहन , गर्लफ्रेंड या पत्नी को कैसा महसूस होगा जब कोई सार्वजनिक तौर पर उसे भला बुरा कहेगा ।’ पिछले साल आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में कोहली के फ्लाप रहने पर अनुष्का को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया था ।
गौर हो कि कोहली ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 82 रन की पारी खेलकर भारत को टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाया । विराट की इस पारी पर क्रिकेट प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा का खूब मजाक बनाया था। ऐसी खबरें आ रही थी कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का ब्रेक-अप हो गया है और भारतीय बल्लेबाज के प्रशंसकों ने इसी मौके का फायदा उठाया। सोशल मीडिया पर कई तरह के जोक्स की बहार आईं, जिसमें यूजर्स ने अनुष्का का मजाक बनाया। गौर हो कि चंद महीने पहले विराट और अनुष्का के बीच ब्रेकअप की भी खबरें आई थी। हालांकि दोनों ने इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)