खेल जगत से आई सबसे बड़ी खबर! लियोनल मेस्सी समेत 4 खिलाड़ी हुए कोरोना से संक्रमित
खेल जगत से भी एक बुरी खबर सामने आई है. बता दें कि दुनिया के सबसे दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेस्सी इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस एक बार फिर से पूरी दुनिया में अपने पैर पसार रहा है. इसका नया वेरिएंट ओमिक्रॉन अफ्रीकी बहुत तेजी से फैल रहा है. खेल पर भी इस वायरस का असर देखा जा सकता है. इसी बीच खेल जगत से भी एक बुरी खबर सामने आई है. बता दें कि दुनिया के सबसे दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेस्सी इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं.
मेस्सी हुए कोरोना संक्रमित
सात बार के बेलोन डियोर पुरस्कार विजेता लियोनल मेस्सी पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) टीम के उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं जो सोमवार रात टीम के फ्रेंच कप फुटबॉल मुकाबले से पहले कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए. पीएसजी टीम ने शनिवार रात बयान में कहा था कि स्टाफ का एक सदस्य भी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है.
बाकी खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं
उस समय किसी के नाम का खुलासा नहीं किया गया था लेकिन बाद में रविवार को टीम के चिकित्सा समाचार में क्लब ने संक्रमित खिलाड़ियों की सूची में मेस्सी, लेफ्ट बैक युआन बेर्नाट, बैकअप विकेटकीपर सर्जियो रिको और 19 साल के मिडफील्डर नाथन बिटुमाजाला के नाम की जानकारी दी. पीएसजी को तीसरे टीयर की टीम वेनेस से भिड़ना है.
पिछले साल का उप विजेता मोनाको रविवार को दूसरे टीयर की टीम क्युविली रोवेन से भिड़ेगा. रविवार को 13 मुकाबले होंगे जिनमें टीम अंतिम 16 में जगह बनाने की दावेदारी पेश करेंगी. मोनाको ने शनिवार को कहा था कि उसके साथ खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन उनमें से किसी में भी चिंताजनक लक्षण नहीं दिखे हैं और वे क्वारंटाइन पर हैं.