Virat Kohli in Ayodhya : 22 जनवरी की तारीख ऐतिहासिक बन गई, जब सोमवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्रीराम का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनकी वाइफ नीता अंबानी, बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन समेत कई दिग्गज हस्तियों ने हिस्सा लिया. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले समेत खेल जगत से कई दिग्गज अयोध्या पहुंचे. इस बीच एक वीडियो के जरिए दावा किया गया कि टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी अयोध्या पहुंचे लेकिन इसकी सच्चाई अलग है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई दिग्गज हस्तियों ने लिया हिस्सा


अयोध्या में भगवान राम मंदिर का उद्घाटन हुआ, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा संपन्न की. अयोध्या में भव्य कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन से लेकर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और सुपरस्टार रजनीकांत समेत देशभर से कई बड़ी हस्तियों ने भाग लिया. क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी इस ऐतिहासिक पल का गवाह बने.


विराट और धोनी पहुंचे अयोध्या?


टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी वाइफ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को भी इस कार्यक्रम का आधिकारिक निमंत्रण मिला था. भारत को अपनी कप्तानी में 2 वर्ल्ड कप दिलाने वाले दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को भी रांची में न्योता मिला लेकिन इनमें से कोई भी अयोध्या नहीं पहुंचा. महान सचिन तेंदुलकर, महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज, दिग्गज शटलर साइना नेहवाल, पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा कार्यक्रम का हिस्सा बने.



वीडियो की क्या है सच्चाई?


इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बारे में कहा गया कि ये विराट कोहली का अयोध्या में पहुंचने वाले काफिला है. हालांकि विराट की कोई भी तस्वीर बाद में नजर नहीं आई. बाद में क्रिकवज की रिपोर्ट में कहा गया कि रोहित इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मुंबई में प्रैक्टिस कर रहे थे. इतना ही नहीं, कोहली समेत बाकी टीम पहले से ही हैदराबाद में है और हैदराबाद स्टेडियम में प्रैक्टिस में जुटी है. इस समारोह में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए लेकिन उनकी अनुपस्थिति का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.



विराट के हमशक्ल के साथ क्लिक कराई तस्वीरें


बाद में एक और वीडियो सामने आया जिसमें विराट कोहली के हमशक्ल के साथ अयोध्या में रोड पर सेल्फी और फोटो क्लिक कराते लोग देखे गए. वीडियो के साथ लिखा था कि अगर विराट कोहली अयोध्या पहुंचते तो फैंस का आलम कुछ और ही होता. बता दें कि विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन निजी कारणों का हवाला देते हुए वह इन दोनों मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.