नई दिल्ली : इंग्लैंड में हाल ही में संपन्न आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम भले ही फाइनल में हार गईं, लेकिन जिस जज्बे और हौसले के साथ कप्तान मिताली राज की अगुवाई में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया उससे पूरे देश में महिलाओं के लिए एक उम्मीद जगाई है. यही वजह रही कि बुधवार को इंग्लैंड से वापस लौटी टीम इंडिया के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा थी. देश का नाम रोशन कर लौटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों ने 'जी न्यूज' के 'संपादक' सुधीर चौधरी के साथ खास बातचीत में अपने जीवन, कॅरियर और भारत में महिला क्रिकेट के भविष्य से जुड़े तमाम मुद्दों पर अपनी राय शेयर की. इस मौके पर जी न्यूज ने मिताली और उनकी टीम को एक सरप्राइज भी दिया. दरअसल, शो के दौरान महिला टीम की बात बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार से फोन पर बात करवाई. अक्षय से बात करते महिला टीम बेहद खुश हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'टूटे हुए दिल भी हंस सकते हैं' और ऐसा सिर्फ अक्षय कुमार ही कर सकते हैं


अक्षय ने कहा कि मुझे उस दिन सिर्फ चार ही खिलाड़ी मिली थी. बाकी ऊपर से कोई नीचे आई ही नहीं. मैं जानता हूं आप इस मौके पर निराश होंगे और कोई भी इस मौके पर हो सकता था. लेकिन 'GIVE UP' नहीं करना है. बस यही मैंने उस वक्त भी उनसे कहा था. वहां मैं चार लड़कियों से मिला था. और बाकी की जितनी भी अभी सुन रही हैं बस यही कहना चाहूंगा उनसे कि Don't be sad. आप सभी लोगों के पास भविष्य में देखने के लिए बहुत कुछ है. मैं आपको बता नहीं सकता कि आपने देश में महिला क्रिकेट के लिए क्रांति ला दी है. लोग आपकी बातें कर रहे हैं. मेरी भी कितने साथ लोगों के साथ बातचीत हुई. आपसे मिल पाया सौभाग्य की बात है.   


Video : अगर पता होता कैमरा ऑन है तो मिताली कतई ऐसा नहीं करतीं


अक्षय के टीम इंडिया की तारीफ पर कप्तान मिताली राज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये थोड़ा अफसोसजनक है कि आप वहां थे और मैं आपसे मिल नहीं सकी. दरअसल, मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस की वजह से थोड़ा व्यस्त थी. लेकिन मैं दिल से आपका शुक्रिया कहना चाहूंगी आप वहां आए और आपने हमारी टीम का हौसला बढ़ाया.


VIDEO : टीम इंडिया की 'शतकवीर' मिताली राज के नाम हुए ये दो खास रिकॉर्ड


मिताली ने कहा कि, मुझे पता चला कि आप मैच देखने के लिए आप 2 घंटे ट्रेन से सफर कर लंदन पहुंचे थे. इसके बाद अक्षय ने कहा कि आपको जानकर हैरानी होगी मिताली मुझे अपनी जुराब नहीं मिल रही थी, इसलिए मुझे स्टेशन पर अपने जूते हाथ में लेकर दौड़ना पड़ा था.   


मिताली राज ने पत्रकार से पूछा, क्या आप पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों से भी यही सवाल करते हैं?


इस पर मिताली ने कहा कि, शायद यही वजह है कि लोग आपको खिलाड़ी कहकर बुलाते हैं. इस पर अक्षय ने कहा कि, नहीं, नहीं खिलाड़ी तो आप लोग हैं. मैं तो सिर्फ रील लाइफ का खिलाड़ी हूं. रियल खिलाड़ी के खिलाड़ी तो आप हैं. मिताली ने इस पर अक्षय कुमार का शुक्रिया अदा किया कि वे लंदन उनका मैच देखने और हौसला बढ़ाने पहुंचे थे.



 
अक्षय कुमार ने कहा कि ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं वहां पहुंचा था. आपको और भारतीय महिला टीम की हर खिलाड़ी को मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आपको नए साल में और भी कामयाबी और शोहरत हासिल हो. मुझे विश्वास है कि आप हर इम्तिहान में विजयी साबित होंगी. 


टेनिस में मिक्स्ड डबल की तरह क्रिकेट में मिक्स्ड टीम के सवाल पर अक्षय ने कहा कि बिल्कुल, मैं विंबल्डन देख रहा था तो मिक्स्ड डबल्स आ रहा था. तो वहां पर एक देश के लड़का-लड़की के खिलाफ दूसरे देश के लड़का-लड़की खेल रहे थे. तो इसको तो क्रिकेट में भी आराम से कर सकते हैं. कितना मजा आएगा कि एक ही टीम में दो अलग-अलग देश के लड़के और लड़की साथ में खेल रहे होंगे. एक तरफ विराट होगा और साथ में कोई महिला क्रिकेटर... ये वाकई बहुत शानदार हो सकता है. विराट और मिताली को एक साथ खेलते देखने में बहुत मजा आएगा.