नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की लाडली जीवा भी अपने पापा से लोकप्रियता में पीछे नहीं है. अपनी तस्वीरों और प्यारे-प्यारे वीडियोज से वो सबकी चहेती बनी हुई है. गुरुवार को धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जीवा आईपीएल में खेलने वाली टीमों का नाम ले रही है. जीवा ने कुल छह आईपीएल टीमों का नाम लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीवा वीडियो में अकेली दिखाई दे रही हैं, लेकिन वीडियो में साक्षी की आवाज भी सुनाई दे रही है. साक्षी जीवा को टीम के नाम गिनवा रही है और जीवा उन्हें दोहरा रही है. जीवा ने दिल्ली से लेकर हैदराबाद तक की टीमों के नाम लिए हैं.



इससे पहले भी जीवा और धोनी की मस्ती के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. जीवा अब दो साल की हो गई है और फरवरी महीने में उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया है. कुछ दिनों पर पहले धोनी ने जीवा के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों जमीन पर रेंग रहे थे. जीवा के इस नए वीडियो को अब तक लाखों लोग देख और शेयर कर चुके हैं. 


गौरतलब है कि आईपीएल 5 अप्रैल से शुरू होगा. धोनी पुणे की ओर से आईपीएल में खेलेंगे. पुणे की टीम ने आईपीएल से पहले धोनी को कप्तानी से हटा दिया है.