Brijbhushan Sharan Singh: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण ने बुधवार को शीर्ष भारतीय पहलवानों द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को खारिज कर दिया, जिन्होंने उनके और महासंघ के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने कहा कि 'अगर मेरे खिलाफ आरोप साबित हुए तो मैं खुद फांसी लगा लूंगा.' इससे पहले, बुधवार को स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यौन उत्पीड़न के आरोप साबित हुए, तो फांसी पर लटक जाऊंगा


बृजभूषण शरण ने कहा, 'जब मुझे पता चला कि पहलवान विरोध कर रहे हैं तो मुझे नहीं पता था कि आरोप क्या हैं. डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने कहा, 'यह मेरे खिलाफ साजिश है और इसमें एक बड़े उद्योगपति का हाथ है. जब विनेश फोगाट हार गई थीं, तो मैं ही था जिसने उन्हें प्रेरित किया. मैं खिलाड़ियों से बात करूंगा.'


इस शख्स ने अपने बयान से अचानक मचाई सनसनी


66 वर्षीय बृज भूषण ने यह भी कहा कि वह डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष का पद नहीं छोड़ेंगे. बृज भूषण ने कहा, 'मैं किसी भी तरह की जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं. यौन उत्पीड़न कभी नहीं हुआ. अगर एक भी एथलीट सामने आया और यह साबित कर दिया तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा. मुझे उम्मीद है कि ये सभी आरोप को वह (विनेश) लिख कर मेरे पास भेज देंगी. मैं उनका जवाब दूंगा. बाकी की जांच सीबीआई या पुलिस द्वारा की जा सकती है. यह एक बहुत बड़ा आरोप है.'


(Source Credit - IANS)