...जब मैच में धोनी भूल गए कि वो अब नहीं रहे कप्तान, ले लिया यह अहम फैसला- देखें Video
नए कप्तान विराट कोहली (122) और केदार जाधव (120) के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 200 रनों की साझेदारी के दम पर भारत ने रविवार को एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड के 351 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल कर इस मैच को तीन विकेट से जीत लिया। हालांकि इस मुकाबले में कोहली को कप्तानी के दौरान विकेटकीपर धोनी का बखूबी साथ मिला। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में ये पहला मौका था जब विराट भारत की कप्तानी कर रहे थे और धोनी विकेट के पीछे खड़े थे।
पुणे : नए कप्तान विराट कोहली (122) और केदार जाधव (120) के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 200 रनों की साझेदारी के दम पर भारत ने रविवार को एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड के 351 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल कर इस मैच को तीन विकेट से जीत लिया। हालांकि इस मुकाबले में कोहली को कप्तानी के दौरान विकेटकीपर धोनी का बखूबी साथ मिला। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में ये पहला मौका था जब विराट भारत की कप्तानी कर रहे थे और धोनी विकेट के पीछे खड़े थे।
इस मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जब धोनी भूल गए कि वो अब टीम इंडिया के कप्तान नहीं हैं। इंग्लैंड की पारी के दौरान 27वें ओवर की हार्दिक पांड्या की आखिरी गेंद इंग्लिश कप्तान इओन मोर्गन के बल्ले के पास निकलकर सीधे धोनी के हाथ में पहुंच गई। जिसके बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने अपील की लेकिन अंपायर ने इस अपील को खारिज करते हुए नोट-आउट करार दे दिया। फिर धोनी ने बगैर कोहली से पूछे अंपायर से रिव्यू मांग लिया। इसके बाद विराट का रिएक्शन भी बेहद शानदार दिखा। अपने पुराने कप्तान को इतना आश्वस्त देखकर कोहली ने भी रिव्यू की मांग कर दी। उन्होंने बाकी खिलाड़ियों को बताया कि धोनी को आउट लग रहा है तो ये विकेट है और टीम इंडिया ने डीआरएस का फैसला आने से पहले ही जश्न मनाना शुरू कर दिया। हालांकि इस मैच में धोनी बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा सके और महज 6 रन बना सके।
देखें वीडियो :-