सिडनी : सीरीज के आखिरी टी-20 में भी ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ऑस्ट्रेलिया के 140 साल के क्रिकेट इतिहास के अनोखे रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अपनी ही जमीन पर ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। लेकिन इस ऐतिहासिक जीत के बाद हुए फोटो शूट में ट्रॉफी जिस खास शख्स के हाथ में थी, उसे शायद आप नहीं जानते होंगे। यह राघवेंद्र हैं, जो टीम इंडिया में थ्रो डाउन की जिम्मेदारी संभालते हैं।


टीम इंडिया से है खास रिश्ता


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के खास किरदार रघु का टीम की हर सफलता में बेहद अहम योगदान है। क्रिकेटर बनने के अरमानों के साथ घर छोड़ने वाले कर्नाटक के इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में खेलने का मौका तो नहीं मिल पाया, लेकिन अब रघु थ्रो डाउन की जिम्मेदारी संभालते हैं। रघु नेट्स पर बल्लबाजों को प्रैक्टिस कराने के लिये रघु लगातार बॉल थ्रो करते हैं।