World Wrestling Championships 2022: बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट उन स्टार भारतीय पहलवानों में शामिल हैं जिन्हें सर्बिया के बेलग्रेड में 10 से 18 सितंबर तक होने वाली विश्व सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. भारतीय टीम का चयन सोमवार और मंगलवार को लखनऊ और सोनीपत में साइ के प्रशिक्षण केंद्रों में चयन ट्रायल के बाद किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई स्टार खिलाड़ी लिस्ट में शामिल


इस महीने की शुरुआत में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक की हैट्रिक पूरी करने वाली टोक्यो ओलंपियन विनेश महिला टीम का नेतृत्व करेंगी जबकि पुरुषों की फ्रीस्टाइल टीम में ओलंपिक पदक विजेता बजरंग और रवि दहिया तथा 2019 विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता दीपक पूनिया होंगे. बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले बजरंग (65 किग्रा), रवि दहिया (57 किग्रा) और दीपक पूनिया (86 किग्रा) को ट्रायल से छूट दी गई थी.


भारतीय टीम:


महिला: 50 किग्रा: पुन: ट्रायल आयोजित किया जाएगा, 53 किग्रा: विनेश फोगाट, 55 किग्रा: सुषमा शौकीन, 57 किग्रा: सरिता मोर , 59 किग्रा: मानसी अहलावत, 62 किग्रा: सोनम मलिक, 65 किग्रा: शेफाली, 68 किग्रा: निशा दहिया, 72 किग्रा: रितिका, 76 किग्रा: प्रियंका


पुरुष: फ्रीस्टाइल:


रवि दहिया (57 किग्रा), पंकज मलिक (61 किग्रा), बजरंग पूनिया (65 किग्रा), नवीन मलिक (70 किग्रा), सागर जगलान (74 किग्रा), दीपक मिर्का (79 किग्रा), दीपक पूनिया (86 किग्रा), विक्की हुड्डा (92 किग्रा), विक्की चाहर (97 किग्रा), दिनेश धनखड़ (125 किग्रा)


ग्रीको-रोमन: अर्जुन हलाकुर्की (55 किग्रा), ज्ञानेंद्र (60 किग्रा), नीरज (63 किग्रा), आशु (67 किग्रा), विकास (72 किग्रा), सचिन (77 किग्रा), हरप्रीत सिंह (82 किग्रा), सुनील कुमार (87 किग्रा), दीपांशु (97 किग्रा), सतीश (130 किग्रा).