कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने राष्ट्रीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान को केवल टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अकरम ने कहा कि यदि यूनिस केवल टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देते हैं और 50 ओवरों की क्रिकेट में खेलने का विचार छोड़ देते हैं तो यह बेहतर होगा। 


उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट बोर्ड और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के बीच संवादहीनता है और यूनिस लगातार यह क्यों दोहरा रहे हैं कि वह 50 ओवरों की क्रिकेट में खेलना चाहता हैं। मेरा मानना है कि बेहतर होता कि बोर्ड और चयनकर्ता यूनिस के साथ बैठकर विशेषकर वनडे क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट को लेकर उनके भविष्य की योजनाओं पर बात करते।’