UP Weather: प्रयागराज में पारा 45 के पार, कई शहरों में बरसेंगे आग के गोले, भयंकर लू का अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2285057

UP Weather: प्रयागराज में पारा 45 के पार, कई शहरों में बरसेंगे आग के गोले, भयंकर लू का अलर्ट

UP Monsoon Update: मौसम में तल्खी अभी भी है. उत्तर प्रदेश में शुष्क मौसम रहेगा. कई शहरों में आज यानी रविवार के लिए भीषण लू का अलर्ट किया गया है.

weather update (फाइल फोटो)

UP Weather Update, लखनऊ: गर्मी फिर से उत्तर प्रदेश के कोने कोने में अपना फन फैला रही है. तापमान में फिर बड़ोतरी दर्ज होने लगा है. मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह की माने तो मौसम में तल्खी अभी बरकरार रह सकती है. प्रदेशभर में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. कई शहरों में रविवार के दिन भीषण लू का अलर्ट भी किया गया है.

हालांकि, शुक्रवार की रात की बात करें तो एकाएक ही आंधी आई, वहीं शनिवार के दिन बादलों के छाए रहने से झांसी व आसपास के इलाकों में लोगों को राहत मिली. तब 45 पार चल रहा तापमान 42.9 डिग्री पर आ पहुंचा था. दूसरी ओर रात का पारा 31.4 से 28.3 डिग्री सेल्सियस हो गया था जिससे भीषण गर्मी से थोड़ी राह हुई. दूसरी ओर प्रयागराज में तापमान 45 डिग्री के पार ही दर्ज हुआ. प्रदेश में सबसे गर्म शहर प्रयागराज रहा.

सामान्य से अधिक पारा, आरेंज अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह की मानें तो तापमान में भले ही कुछ जगहों पर गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन तापामान सामान्य से 4.5 डिग्री तक ज्यादा है. इस तरह से प्रदेश के अधिकतर जगहों पर गर्मी की स्थिति बनी हुई है. जिन जगहों पर भीषण लू चलने के आसार बन रहे हैं वो हैं जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाके. ऐसे में यहां पर आरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.

शनिवार को यूपी के जिलों तापमान

प्रयागराज में 45.2℃ तापमान दर्ज किया गया है. लखनऊ में 42.5℃ तापमान दर्ज किया गया है. वाराणसी में 44.3℃ तापमान दर्ज किया गया है. कानपुर में 44.3℃ तापमान दर्ज किया गया है. हमीरपुर में 44.2℃ तापमान दर्ज किया गया है. आगरा ताज में 43.1℃ तापमान दर्ज किया गया है. उरई में 43.4℃ तापमान दर्ज किया गया है. अलीगढ़ में 42℃ तापमान दर्ज किया गया है. मुरादाबाद में 41.4℃ तापमान दर्ज किया गया है. नजीबाबाद में 41℃ तापमान दर्ज किया गया है. बरेली में 41℃ तापमान दर्ज किया गया है. झांसी में 42.9℃ तापमान दर्ज किया गया है. बस्ती में 42℃ तापमान दर्ज किया गया है. फुरसतगंज में 43℃ तापमान दर्ज किया गया है. अयोध्या में 42℃ तापमान दर्ज किया गया है. सुल्तानपुर में 43℃ तापमान दर्ज किया गया है. फतेहपुर में 43.3℃ तापमान दर्ज किया गया है. बहराइच में 42.2℃ तापमान दर्ज किया गया है. बलिया में 42℃ तापमान दर्ज किया गया है. गोरखपुर में 42.2℃ तापमान दर्ज किया गया है. बाराबंकी में 42.8℃ तापमान दर्ज किया गया है. हरदोई में 41℃-41℃ तापमान दर्ज किया गया है. लखीमपुर खीरी में 41℃-41℃ तापमान दर्ज किया गया है.

इस जगहों पर रेड अलर्ट

जिन जगहों पर लू चलने के आसार जताए गए हैं और येलो अलर्ट जारी किया गया है वो जगहें हैं-

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी
प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली
वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर
फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात
कानपुर नगर, आगरा, फिरोजा
मैनपुरी, इटावा, औरैया व पास के इलाके.

Trending news