Types Of Car Tyres: टायर आपकी कार का आधार होते हैं. यह कार को सड़क पर पकड़ने बनाने और सुरक्षित रूप से ड्राइव करने में मदद करते हैं. कार टायर कई प्रकार के होते हैं. प्रत्येक प्रकार के टायर्स स्पेसिफिक जरूरतों और ड्राइविंग परिस्थितियों के लिए डिजाइन किए जाते हैं. लेकिन, ज्यादातर लोगों को यह जानकारी ही नहीं है कि उनके लिए किस प्रकार के टायर अच्छे होंगे. चलिए, आपको टायर्स के कुछ प्रकारों के बारे में जानकारी देते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फुल सीजन टायर


फुल सीजन टायर सभी मौसमों के लिए उपयुक्त होते हैं. ये टायर साल के अधिकांश समय में अच्छी पकड़ और प्रदर्शन प्रदान करते हैं.


समर टायर


समर टायर गर्म मौसम के लिए डिजाइन किए जाते हैं. यह टायर ज्यादा तापमान पर बेहतर पकड़ और परफॉर्मेंस देते हैं.


विंटर टायर


विंटर टायर ठंडे मौसम में बेहतर परफॉर्मेंस के लिे डिजाइन किए जाते हैं. यह टायर बर्फ में भी अच्छी पकड़ देते हैं.


ऑल-टेरेन टायर


ऑल-टेरेन टायर, वह टायर होते हैं जिन्हें सभी टेरेन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया जाता है फिर चाहे हाईवे हो या मड आदि.


ऑफ-रोड टायर


ऑफ-रोड टायर को ऑफ-रोडिंग व्हीकल्स के लिए बनाया जाता है. यह टायर ऑफ-रोडिंग के दौरान ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देते हैं.


रन-फ्लैट टायर


रन-फ्लैट टायर पूरी तरह से पंचर होने के बाद भी ड्राइविंग जारी रख सकते हैं. यह सेफ्टी के लिहाज से भी अच्छे होते हैं.


कार टायर खरीदते समय इन बातों पर करें विचार


इनके अलावा भी कई अन्य प्रकार के टायर होते हैं. कार टायर चुनते समय अपनी आवश्यकताओं और मौसम की स्थिति पर विचार करना महत्वपूर्ण है. अगर आप साल के अधिकांश समय में अपनी कार का उपयोग करते हैं तो फुल सीजन टायर अच्छा विकल्प हैं. वहीं, अगर आप गर्म मौसम में ड्राइविंग करते हैं तो समर टायर अच्छा विकल्प हो सकते हैं. अगर आप ठंडे मौसम में ड्राइविंग करते हैं तो विंटर टायर अच्छा विकल्प हो सकते हैं. अगर आपके ऑफ-रोड व्हीकल है ऑफ-रोड टायर ले सकते हैं.


इन बातों का भी ध्यान रखें


-- आपकी कार के लिए बेस्ट टायर आकार और प्रकार चुनें. इसके लिए बेहतर होगा कि कार के साथ जो टायर आए हों, वही टायर खरीदें.
-- टायर की गुणवत्ता और प्रदर्शन का पता करें और साथ ही कीमत भी देखें. ऐसा ना हो कि आप बजट से बाहर जाकर टायर खरीद लें.