Shah Rukh Khan: शाहरुख खान की अगली फिल्म जवान का बजट हैरान करने वाला है. फिल्म ट्रेड में आ रही जानकारी के अनुसार पिछली फिल्म पठान (Pathaan) में निर्माता यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) ने जितना मुनाफा कमाया है, लभगभग उतना ही बजट जवान का है. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार पठान कुल 270 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई थी और प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स ने इस पर कुल 333 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. शाहरुख ने निर्माताओं से अपनी नियमित फीस नहीं ली. बदले में फिल्म के कुल प्रॉफिट में से 60 प्रतिशत हिस्सा लिया. अब बॉलीवुड हंगामा के ही मुताबिक जवान का बजट 300 करोड़ रुपये है. इस बजट के साथ यह फिल्म शाहरुख खान का अब तक का सबसे महंगा प्रोजेक्ट बन है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शूटिंग रीयल लोकेशनों पर
बताया जा रहा है कि शुरुआत से ही निर्देशक एटली और शाहरुख खान इस फिल्म को भव्य ढंग से बनाने का मन बना चुके थे. शाहरुख इसे पठान से बड़ी बनाने के लिए कमर कस रहे हैं. खबरों की मानें तो शाहरुख ने पठान की तरह ही फिल्म की शूटिंग ग्रीन स्क्रीन पर करने के बजाय इसे रियल लोकेशनों पर शूट करने का फैसला किया. वह फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं. सूत्रों के अनुसार फिल्म में कुछ देरी और कुछ हिस्सों की दोबारा शूटिंग के कारण भी जवाब का बजट बढ़ा है. इसके अतिरिक्त दो गाने भव्य अंदाज में बाद में शूट किए गए. इन बातों ने भी फिल्म को महंगा कर दिया है.


इंटरनेशनल मार्केटिंग
इस बीच यह भी खबर है कि जवान की लंबाई करीब 167 मिनट यानी लगभग 2 घंटे और 47 मिनट की होगी. फिल्म में एक्शन, इमोशन, ड्रामा और कॉमेडी हैं. शाहरुख खान फिल्म में डबल रोल में हैं. फिल्म की इंटरनेशनल मार्केट में बुकिंग शुरू हो चुकी है और शुरुआती रेस्पॉन्स बढ़िया है. जवान 7 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म में साउथ की सुपरस्टार नयनतारा के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. तमिल स्टार विजय सेतुपति फिल्म में मुख्य विलेन का रोल निभा रहे हैं.