UP Police Constable: यूपी में सरकारी नौकरी का इंतजार करने वालों के लिए जल्द ही गुड न्यूज आ सकती है. गुड न्यूज होगी यूपी पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन. यूपी पुलिस में भर्ती के लिए जल्दी ही नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी की जा रही हैं. आज हम आपको यहां बता रहे हैं कि पिछली भर्तियों के सेलेक्शन क्राइटेरिया को देखते हुए इस बार कौन कौन इन पदों के लिए अप्लाई कर सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालिया खबरों के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबलों की भर्ती के लिए 52,699 पदों पर सीधी भर्ती की घोषणा की है. हालांकि, अभी भी आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है. यह उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास का सबसे बड़ा भर्ती अभियान होगा. सूत्रों के मुताबिक, लिखित परीक्षा और भर्ती से संबंधित अन्य कामो के लिए कार्यदायी संस्था के चयन के लिए निविदा प्रकाशित की जा चुकी है. चयन के बाद इस साल के अंत तक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी.


UP Police Constable Recruitment 2023 Eligibility Criteria


  • आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए पात्रता मानदंड अवश्य जानने चाहिए. भर्ती के लिए मानक आधिकारिक अधिसूचना में परिभाषित किए जाएंगे. इन बिंदुओं में, उम्मीदवार पात्रता मानदंड की जांच कर सकते हैं.

  • आयु सीमा: न्यूनतम आयु सीमा आम तौर पर 18 साल निर्धारित की जाती है, जबकि अधिकतम आयु सीमा कैटेगरी और सरकारी मानदंडों के आधार पर अलग होती है. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट लागू हो सकती है.

  • शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं या 12वीं कक्षा (विशिष्ट भर्ती अधिसूचना के आधार पर) पास होना चाहिए. अतिरिक्त योग्यता, यदि कोई हो, का उल्लेख आधिकारिक अधिसूचना में किया जाएगा.

  • नागरिकता: आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए और उनके पास अपनी नागरिकता का सपोर्ट करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए.

  • शारीरिक मानक: उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना में तय हाइट, चेस्ट और वजन के संदर्भ में कुछ शारीरिक मानकों को पूरा करना होगा.

  • कैरेक्टर और मेडिकल फिटनेस: उम्मीदवारों का कैरेक्टर अच्छा होना चाहिए और उनका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए. उन्हें चयन प्रक्रिया के दौरान सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र पेश करने और मेडिकल टेस्ट से गुजरने की जरूरत हो सकती है.


Apply online for UP Police Constable 2023


  • एक बार जब आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएंगे, तो उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप का पालन करके आवेदन कर सकते हैं.

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ की आधिकारिक साइट (uppbpb.gov.in) पर जाएं.

  • 'यूपी पुलिस' ऑप्शन के अंतर्गत आवेदन लिंक देखें.

  • अब 'यूपी पुलिस कांस्टेबल भार्ती 2023 के लिए आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें.

  • अब आवेदन पत्र भरें जो अगली स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • उम्मीदवार का नाम, राष्ट्रीयता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, लिंग, जन्म तिथि आदि जैसी सभी जरूरी डिटेल भरें.

  • जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे एजुकेशनल सर्टिफिकेट, फोटो और साइन अपलोड करें.

  • अब पेमेंट मोड का चयन करके आवेदन फीस का भुगतान करें.

  • फिर सबमिट पर क्लिक करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए भुगतान की रसीद का प्रिंटआउट लें या डाउनलोड करें.