Most Comman Password List: पासवर्ड ऑनलाइन सिक्योरिटी में सबसे जरूरी लिंक में से एक हैं. वे हमारे कंप्यूटर, स्मार्टफोन और सभी ऑनलाइन अकाउंट तक अनऑथराइज्ड एक्सेस के खिलाफ सिक्योरिटी की पहली लाइन देता है. एक पासवर्ड वह सब है जो एक हैकर या साइबर क्रिमिनल को आपके पैसे, पर्सनल डिटेल चुराने, आपके अकाउंट में सेंध लगाने या कोई अन्य खतरनाक डेमेज करने से रोकने में सुरक्षा देता है. हालांकि, अभी भी कई यूजर्स एक अलग और जटिल पासवर्ड रखने की जरूरत को समझने में विफल होते हैं जिसका आसानी से अनुमान नहीं लगाया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैसा कि नॉर्ड पासवर्ड की 'सबसे आम पासवर्ड' की सालाना लिस्ट से पता चलता है. इंटरनेट यूजर्स सीखने से इनकार करते हैं. पिछले साल की लिस्ट (2021) बनाते समय, रिसर्चर्स ने डेटा को अलग अलग कार्यक्षेत्रों में बांटा, और देशों के आधार पर स्टैटिस्टिकल एनालिटिक्स किया. जैसा कि हम साल 2022 के पहले छह महीने लगभग पूरा कर चुके हैं, यहां भारत में उपयोग किए जाने वाले सबसे आम पासवर्ड की याद दिला दी गई है जिसे एक सेकंड से भी कम समय में हैक किया जा सकता है.


Smartwatch: इस स्मार्टवॉच के दीवाने हुए लोग, दुनिया भर में सबसे ज्यादा हो रही सेल, जानिए कौनसी है


ये रही पासवर्ड की पूरी लिस्ट


Password
123456
123456789
12345678
1234567890
1234567
qwerty
abc123
xxx
iloveyou
krishna
123123
abcd1234
1qaz
1234
password1
welcome
654321
computer
123
qwerty123
qwertyuiop
111111
passw0rd
987654321
dragon
asdfghjkl
monkey
abcdef
mother
password123
zxcvbnm
sweety
samsung
iloveu
asdfgh
qwe123
p@ssw0rd
hello123
666666
asdf1234
lovely
creative
engineer
success
abcdefgh
srinivas
prince
goodluck


अगर आपने भी अपने किसी भी पासवर्ड को कुछ इसी तरह का बना रखा है तो आप उसे तुरंत अपडेट कर लें. अपने पासवर्ड को ऐसा बनाए जिसका कोई अनुमान न लगा सके. अपने पासवर्ड में कैपिटल लेटर, स्मॉल लेटर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल करें. इस तरह के पासवर्ड के बारे में अनुमान लगाना बहुत मुश्किल होता है. 


लाइव टीवी