AC Filter Maintenance: भारत में मॉनसून आ चुका है. कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. बारिश में घरों में उमस बढ़ जाती है. एसी के इस्तेमाल से इसको आसानी से कम किया जा सकता है. अगर आप भारी बारिश में एयर कंडीशनर को चला रहे हैं तो थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि इस मौसम में आपका एसी बर्बाद हो सकता है. अगर जरा सी चूक हो जाए तो एसी में कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं. क्या आप जानते हैं कि मॉनसून में एसी के फिल्टर को कब साफ करना चाहिए? आइए बताते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉनसून में कब क्लीन करना चाहिए एसी फिल्टर?


एयर कंडीशनर के फिल्टर को गर्मियों में हर 15 दिन में साफ कर देना चाहिए. लेकिन बारिश के दौरान हफ्ते में कम से कम एक बार तो फिल्टर को साफ कर लेना चाहिए. इससे आपको अच्छी हवा मिलेगी. लेकिन आप ऐसे इलाके में रहते हैं, जहां ज्यादा उमस पढ़ती है तो हफ्ते में एक बार तो साफ कर ही लेना चाहिए. नहीं तो 14 दिन में एक बार कर लेना चाहिए. 


फिल्टर साफ नहीं किया तो?


अगर आप एसी के फिल्टर को साफ नहीं करते हैं या फिर महीनों में साफ करते हैं तो इसका सीधा-सीधा असर कंप्रेसर पर पड़ेगा. गंदगी जमा होने से एयरफ्लो में दिक्कत आती है और रूम अच्छे से ठंडा नहीं हो पाता है. अगर आपको फिल्टर साफ करना नहीं आता है तो किसी एक्सपर्ट को बुला सकते हैं.


कैसे करें क्लीन?


वॉशेबल फिल्टर: जैसे की नाम से पता चलता है, इसको पानी से आसानी से साफ किया जा सकता है. लेकिन पानी ज्यादा प्रेशर में न हो. क्योंकि HEPA फिल्टर थोड़े नाजुक होते हैं. ऐसे में हल्के हाथों से ही धूल-मिट्टी को साफ करें.


नॉन-वॉशेबल फिल्टर: इस तरह के फिल्टर में पानी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. इसको सूखे और सूती कपड़े से क्लीन करना चाहिए.