AC Price Cut: सर्दियों के मौसम में शायद ही कोई व्यक्ति एयर कंडीशनर खरीदता है, दरअसल जिस मौसम में हीटर की डिमांड रहती है आखिर उसमें AC कोई कैसे खरीद सकता है. अगर आप भी आज तक ऐसा ही सोंचते आए हैं तो अब ये सोंच बदलकर अपने हजारों रुपयों का फायदा करवा सकते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि आप अगर ऑफ सीजन में AC खरीदने के फायदे के बारे में नहीं जानते हैं तो इसके बारे में अब आपको जान लेना चाहिए. ऐसा करके आप आधी कीमत में AC खरीद सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों ऑफ सीजन में AC खरीदने में है फायदा  


दरअसल ऑफ सीजन में जब ठंड पड़ रही होती है उस दौरान जाहिर सी बात है एयर कंडीशनर की कीमत कम हो जाती है क्योंकि उसके डिमांड एकदम से रुक जाती है ऐसे में महंगे एयर कंडीशनर बेचने के लिए कंपनियां इनकी कीमत में भारी कटौती कर देती है जिससे ग्राहक इन्हें खरीदने वाला की चुनिंदा ग्राहक ही इन्हें खरीदते हैं और ज्यादातर लोग इन्हें सीजन में ही खरीदना पसंद करते हैं लेकिन आप अगर थोड़ी सी हिम्मत कर लेंगे तो एयर कंडीशनर इतनी भारी बचत कर पाएंगे जितना आपने कभी सोचा नहीं होगा. यह बचत इतनी ज्यादा होती है कि आप इस बचत से एक और एयर कंडीशनर खरीद सकते हैं. कहने का मतलब यह है कि अगर आप सर्दियों में ही एयर कंडीशनर खरीदने का मन बना रहे हैं तो मान कर चलिए कि आसानी से ₹20000 से ₹30000 बचाए जा सकते हैं.


कौन से एयर कंडीशनर पर है डिस्काउंट


सैमसंग के 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC पर डिस्काउंट दिया जा रहा है, ये डिस्काउंट इतना ज्यादा है कि आप यकीन ही नहीं कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस एयर कंडीशनर की कीमत वैसे तो 65,990 रुपये है लेकिन इस पर 43 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद ग्राहक इसे महज 36,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये डिस्काउंट आपकी काफी बचत करवा सकता है. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं