AC Using Tips in Monsoon: एसी एक ऐसा डिवाइस है, जो ज्यादातर घरों में इस्तेमाल किया जाता है. गर्मी से बचने के लिए इसे सबसे कारगर डिवाइस माना जाता है. यह ठंडी हवा फेंकता है कुछ ही देर में पूरे कमरे को ठंडा कर देता है. गर्मी के साथ-साथ एसी उमस से भी निजात दिला सकता है. आज हम आपको एसी को मानसून सीजन में यूज करने के टिप्स बताते हैं ताकि आप उमस से छुटकारा पा सकें. बारिश के मौसम में एसी का इस्तेमाल करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आप बिजली बचा सकें और एसी की उम्र बढ़ा सकें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मानसून में AC यूज करने के टिप्स 


ड्राई मोड का इस्तेमाल
बारिश के मौसम में नमी ज्यादा होती है. ऐसे में ड्राई मोड का इस्तेमाल करके आप कमरे की नमी को कम कर सकते हैं और ठंडक महसूस कर सकते हैं.


तापमान को थोड़ा ज्यादा रखें
बहुत कम तापमान पर एसी चलाने से बिजली की खपत बढ़ जाती है. इसलिए, तापमान को 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रखने की कोशिश करें.


फैन का भी इस्तेमाल करें
एसी के साथ फैन का इस्तेमाल करने से कमरे में हवा का फ्लो बढ़ जाता है और आपको कम तापमान पर भी ठंडक महसूस होती है.


यह भी पढ़ें - कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर के लिए Zomato लाया लाजवाब तरीका, अब खुले पैसों की टेंशन खत्म


 


रूम को सील करें
खिड़कियों और दरवाजों को बंद रखने से ठंडी हवा बाहर नहीं निकल पाएगी और एसी को कम मेहनत करनी पड़ेगी.


एसी फिल्टर को नियमित रूप से साफ करें
गंदे फिल्टर से एसी की परफॉर्मेंस कम हो जाती है और बिजली की खपत बढ़ जाती है. इसलिए, फिल्टर को हर महीने साफ करें.


एसी को नियमित रूप से सर्विस करवाएं
नियमित सर्विस से एसी की उम्र बढ़ जाती है और यह बेहतर तरीके से काम करता है.


अनावश्यक कमरों में एसी न चलाएं
केवल उन कमरों में एसी चलाएं जहां आप रहते हैं. अनावश्यक कमरों में एसी चलाने से बिजली का बिल बढ़ता है. 


पंखे का इस्तेमाल करें
जब आप घर से बाहर हों या सो रहे हों, तो एसी को बंद करके पंखे का इस्तेमाल करें.


यह भी पढ़ें - कपल ने इंगेजमेंट के लिए Swiggy से ऑर्डर किया फूड, कंपनी ने शादी के लिए दिया तगड़ा ऑफर, बैंक ने भी कर दिया ऐलान