Crossbeats ने मार्केट में उतारी 4 हाईटेक Smartwatches, फीचर्स ऐसे तगड़े देखते ही करेंगे बुक
New Smartwatch: Crossbeats एक दमदार ब्रांड है जिसने भारत में यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 4 धमाकेदार स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं जिनकी कीमत किफायती है साथ ही इनमें बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.
New CROSSBEATS Smartwatch: घरेलू उपभोक्ता तकनीक ब्रांड क्रॉसबीट्स ने फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए चार अत्याधुनिक स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं - ऑर्बिट प्रिज्म, इग्नाइट ग्रिट, इग्नाइट एस 3 मैक्स और इग्नाइट क्रूक्स - जो बेजोड़ स्टाइल, अपग्रेडेड फीचर्स से लैस हैं. ये पेशेवर खिलाड़ियों के लिए भी बेस्ट हैं. ये स्मार्टवॉच ग्रेट इंडियन फेस्टिवल और बिग बिलियन डे के हिस्से के रूप में क्रॉसबीट्स वेबसाइट के साथ-साथ अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध हैं.
CROSSBEATS ORBIT PRIZM
ऑर्बिट प्रिज्म स्मार्टवॉच है, उन लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई हैं जो हिंदी के साथ अधिक सहज हैं. ये हिंदी सपोर्ट के साथ आती है. इसमें एक हाई क्वॉलिटी लेदर स्ट्रैप और 1.3” सुपर एमोलेड राउंड डायल डिस्प्ले से लैस है जो स्टेनलेस स्टील बॉडी में आती है. इसमें बेहतर स्पष्टता के लिए RealHueTM का ट्रेडमार्क भी है, जो ऑलवेज ऑन फीचर द्वारा समर्थित है. ये यह 200+ वॉच फेस, 7 दिनों की बैटरी लाइफ, CBVitalsTM के साथ AI हेल्थ ट्रैकर्स के साथ आती है जिसकी कीमत 3999 है.
CROSSBEATS IGNITE GRIT
इसमें एक बड़ा 1.75 ” का डायल है, और यह सुपर विविड AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है. इसमें वॉयस असिस्टेंट, ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है जो 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड से लैस है. यह IP68 वाटर रेसिस्टेंट सर्टिफाइड है. इसमें एआई इनेबल्ड हेल्थ सेंसर्स के साथ हार्ट रेट मेजरमेंट, स्टॉपवॉच, टाइमर, कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक प्लेबैक, रियल-टाइम वेदर, फाइंड योर फोन, कैलकुलेटर, मेंस्ट्रुअल मॉनिटर, वॉयस असिस्टेंट, अलार्म क्लॉक, टॉर्च, ब्रीद ट्रेनिंग जैसी खासियतों से लैस है. इसकी कीमत 3499 रुपये है.
CROSSBEATS IGNITE CRUX
इसकी कीमत 1299 है. इसमें ग्राहकों को 1.7” की HD टच डिस्प्ले, 200 वॉच फेस, मल्टी स्पोर्ट्स मोड, रियल टाइम हेल्थ ट्रैकर दिया गया है जिसकी बैटरी 7 दिनों तक चलती है. ये IP68 सर्टिफाइड वॉटर रेजिस्टेंट है.
CROSSBEATS IGNITE S3 MAX
ये एक BT कॉलिंग smartwatch है जिसमें 1.85” का UHD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें एक रोटेटिंग क्राउन बटन भी शामिल है. इतना ही नहीं इसमें 200 वॉच फेस, 30 स्पोर्ट्स मोड के साथ 10 दिनों की बैटरी लाइफ दी जाती है. इसकी कीमत 2999 रुपये है.