Airtel ने हाल ही में अपने सभी प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर लॉन्च किया है. जहां नेटवर्क पहुंचा है, वहां एयरटेल यूजर अपने 5जी सपोर्ट स्मार्टफोन पर फ्री अनलिमिटेड, फास्ट 5जी डेटा का आनंद ले सकते हैं. बता दें, यह ऑफर प्रीपेड और पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन वाले सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है. यह लाभ उनको मिलेगा, जिनके पास 239 रुपये और उससे ज्यादा का एक्टिव डेटा प्लान है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Unlimited 5G Data ऑफर के अलावा कंपनी अतिरिक्त लाभ भी प्रदान करता है. सर्विस एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए कंपनी ने चुनिंदा प्रीपेड प्लान पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन दे रहा है. जो OTT कंटेंट का आनंद लेना चाहते हैं वो अब मुफ्त में तेज 5जी नेटवर्क के साथ इसका आनंद ले सकते हैं. आइए एयरटेल प्रीपेड प्लान्स पर एक विस्तृत नज़र डालें जो अनलिमिटेड 5 जी डेटा, कॉलिंग, एसएमएस और अतिरिक्त लाभ प्रदान करते हैं.


Airtel Plans with Disney Plus Hotstar Subscription


Airtel Rs 399 Plan: 399 रुपये वाले प्लान मे 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल का 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस और 2.5 जीबी डेटा का लाभ उठा सकता है. यह प्लान अपोलो 24x7 सर्किल सब्सक्रिप्शन जैसे अतिरिक्त लाभों के साथ भी आता है, जो स्वास्थ्य सेवाओं तक 24/7 पहुंच प्रदान करता है.


Airtel Rs 499 Plan: यह 28 दिनों की वैधता के साथ आता है. प्लान में रोज 3GB डेटा, प्रति दिन 100 एसएमएस और असीमित कॉलिंग शामिल हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल का 3 महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और मुफ्त हैलो ट्यून्स जैसे अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं.


Airtel Rs 839 Plan: प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. प्लान में डेली 2GB डेटा, प्रति दिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल का 3 महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और अन्य लाभ भी मिलते हैं.


Airtel Rs 3359 Plan: इस प्लान में 356 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस टाइम पीरियड के लिए 2.5GB दैनिक डेटा रोलओवर, एसएमएस और कॉलिंग लाभ शामिल हैं. ग्राहक Disney Plus Hotstar Mobile और Amazon Prime Video Mobile Edition का 1 साल का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.