Airtel Connectivity in North Kashmir: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने भारतीय सेना के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप से LOC यानी लाइन ऑफ कंट्रोल के पास के जिलों जैसे कुपवाड़ा, बारामूला और बांदीपोर के गांवों में कनेक्टिविटी पहुंचाई जाएगी. एक प्रेस रिलीज में टेलीकॉम कंपनी ने बताया कि उसने इस एरिया में 15 मोबाइल टावर लगाए हैं. इससे स्थानीय लोगों को फायदा होगा और लाइन ऑफ कंट्रोल के पास तैनात सैनिकों को कम्यूनिकेशन कनेक्शन मिलेगा. इससे सैनिकों को अपने परिवार के सदस्यों से बात करने में आसानी होगी. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम 
पीएम वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत, कच्छल, बलबीर, रजदान पास, ताया टॉप, उस्ताद, काठी और चीमा जैसे गांव अब देश के बाकी हिस्सों से जुड़ गए हैं. ये गांव केरन, माछिल, तंगधार, गुरेज और उरी घाटी क्षेत्रों में स्थित हैं, जो कुपवाड़ा, बारामूला और बांदीपोर के तीन जिलों में हैं. इन क्षेत्रों में एयरटेल द्वारा टेलीकॉम सर्विसिस प्रदान की जाती हैं.


यह भी पढ़ें - शुरुआत में Instagram के नाम और काम दोनों अलग थे, फिर कैसे बना यह ऐप, जानें पूरी कहानी


एयरटेल ने भारतीय सेना के साथ मिलकर नेटवर्क सर्विसिस में सुधार करने और दूरदराज के सैन्य ठिकानों वाले क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए पार्टनरशिप की है. हाल ही में कंपनी ने गालवान नदी क्षेत्र और दौलत बेग ओल्डी (बीडीओ) में कनेक्टिविटी पहुंचाई है. 


यह भी पढ़ें - इन 4 टेक कंपनियों के कर्मचारी रहते हैं सबसे ज्यादा चिल, Forbes की लिस्ट में हुआ खुलासा


एयरटेल का नया प्लान 
एयरटेल ने हाल ही में 28 दिन के हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ 398 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. नया एयरटेल प्रीपेड प्लान एयरटेल थैंक्स ऐप, एयरटेल वेबसाइट और रिटेलर्स से खरीदा जा सकता है. यह प्लान अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल के साथ-साथ रोजाना 2GB अनलिमिटेड 5G डेटा और रोजाना 100 एसएमएस जैसी सुविधाएं प्रदान करता है.