Instagram History: इंस्टाग्राम आज के समय में बहुत ही पॉपुलर फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म बन गया है. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी इसका इस्तेमाल करते हैं. अब इंस्टाग्राम का ऐप सभी को फोन में मिल जाएगा. यह काफी आम बात है. इंस्टाग्राम की मदद से आज कई लोग दुनिया भर में काफी फेमस भी हो गए हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि लोगों को फेमस बनाने वाला यह ऐप खुद इतना फेमस कैसे हो गया. खुद इंस्टाग्राम की शुरुआत कैसे हुई और किसने और कब इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट किया था. आइए आपको इंस्टाग्राम के बनने की कहानी बताते हैं.
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम शुरू से फोटो और वीडियो शेयर करने वाला प्लेटफॉर्म नहीं था. यहां तक कि इसका नाम भी इंस्टाग्राम नहीं था. पहले इसका नाम और काम दोनों अलग थे. शुरुआत में इंस्टाग्राम का नाम बरबन (Burbn) था और यह एक मोबाइल-चेक-इन ऐप था.
बरबन ऐप पॉपुलर नहीं हुआ. इसलिए बाद में इसके फाउंडर्स केविन सिस्ट्रोम और माइक क्रीगर ने इसे फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म बनाने का डिसाइड किया और इसका नाम बदलकर इंस्टाग्राम रखा. इसके बाद यह ऐप यंगस्टर्स में काफी पॉपुलर होने लगा.
इंस्टाग्राम की शुरुआत आज से चौदह साल पहले 6 अक्टूबर 2010 को हुई थी. शुरुआत में यह ऐप सिर्फ iOS यूजर्स के लिए ही बनाया गया था. इस ऐप को काफी लोगों ने पसंद किया. फिर बाद में इस ऐप को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी रोल आउट किया गया.
इंस्टाग्राम का iOS ऐप आधिकारिक तौर पर 6 अक्टूबर 2010 को जारी किया गया था. इसे ऐप्पल के ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता था. इसके बाद 3 अप्रैल 2012 को इंस्टाग्राम का एंड्रॉयड वर्जन जारी किया गया और इसे यूजर्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. एक ही दिन में एक मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था.
अब बात आती है इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट किसने किया. आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट 16 जुलाई 2010 को शाम 5 बजकर 26 मिनट पर किया गया था. इस पोस्ट को किसी और ने नहीं बल्कि माइक क्रीगर ने किया था और पोस्ट में पियर 38 पर साउथ बीच हार्बर की फोटो शेयर की गई थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़