Forbes 2024 World's Best Employers: फोर्ब्स एक अमेरिकी मैगजीन है, जो हर साल दुनिया की बेहतरीन कंपनियों की लिस्ट जारी करती है. इस लिस्ट में उन कंपनियों को शामिल किया जाता है, जो अपने कर्मचारियों को काम करने के लिए अच्छा एन्वायरमेंट और कल्चर प्रदान करती है. कंपनी ने 2024 की वर्ल्ड बेस्ट एम्प्लॉयर लिस्ट जारी की है. इस बार इस लिस्ट में चार टेक कंपनियों को शामिल किया गया है. इन कंपनियों के कर्मचारी सबसे ज्यादा खुश रहते हैं. आइए आपको इन कंपनियों के बारे में बताते हैं.
आज हम आपको 2024 की वर्ल्ड बेस्ट एम्प्लॉयर की लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन मल्टीनेशनल कंपनियों को शामिल किया गया था, जो अपने कर्मचारियों को अच्छा माहौल प्रदान करती है. इन कंपनियो के कर्मचारी काफी खुश रहते हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम Microsoft का है, जो आईटी सॉफ्टवेयर बनाती है. यह दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है. इस समय माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला हैं.
फोर्ब्स की लिस्ट में दूसरा नाम Alphabet कंपनी का है, जिसका हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया में है. यह जानी-मानी टेक जाइंट कंपनी गूगल की पेरेंट कंपनी है. इस समय इसके सीईओ सुंदर पिचाई हैं.
2024 के वर्ल्ड बेस्ट एम्प्लॉयर की लिस्ट में तीसरा नाम सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का है. यह एक साउथ कोरियन कंपनी है जो कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स बनाती है. दुनिया भर में इसके प्रोडक्ट्स काफी फेमस हैं.
फोर्ब्स की लिस्ट में चौथा नाम Adobe कंपनी का है, जो एक अमेरिकन कंपनी है और सॉफ्टवेयर्स बनाती है. आईटी के क्षेत्र में यह कंपनी एक जाना माना नाम है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़