नई दिल्ली : अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो देरी मत कीजिए क्योंकि सैमसंग के फोन खरीदने पर आपको पूरे 5 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. दरअसल ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर सैमसंग 20-20 कार्निवाल (Samsung 20-20 Carnival) चल रहा है. 18 अप्रैल से शुरू हुए कार्निवाल का आज यानी 21 को आखिरी दिन है. इसमें सैमसंग के कई स्मार्टफोन पर स्पेशल छूट के तहत 5,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसके अलावा इस सेल की एक और खासियत यह है कि हर दिन 20 लकी विजेता मुंबई इंडियंस की आधिकारिक जर्सी भी जीत सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्निवाल सेल में आप 14,990 रुपये की कीमत वाले Samsung Galaxy On7 Prime 11,900 रुपये में खरीद सकते हैं. 9,490 रुपये वाले  Galaxy On7 Pro के लिए आपको 6,990 रुपये चुकाने होंगे. Galaxy On7 Prime के 32 GB वाले वेरिएंट के लिए आपको 12,990 रुपये के बजाय 9,990 रुपये का भुगतान करना होगा. इसमें ग्राहकों को 1,000 रुपये की एक्सचेंज छूट भी मिलेगी.


इसी तरह 34,990 रुपये वाले Galaxy A8+ के लिए 29,990 रुपये का भुगतान करना होगा. 7,990 रुपये वाला Samsung Galaxy On5 Pro 6,490 रुपये में मिल रहा है. अगर आपका Galaxy Note 8 खरीदने का मन है तो इसके लिए आपको 74,690 की बजाय 67,900 रुपये का भुगतान करना होगा. अमेजन पर मिल रही छूट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.


Galaxy J7 Duo का पर पूरी एक हजार रुपये की छूट मिल रही है. यानी 17,990 रुपये वाला यह फोन आपको सेल में 16,990 रुपये का मिल रहा है. Samsung Galaxy J7 Prime 17,990 रुपये के बजाय 13,990 रुपये में मिल रहा है. वहीं 19,150 रुपये की कीमत वाला Galaxy J7 Max सैमसंग कार्निवाल में 14,900 रुपये में मिल रहा है.


Galaxy J7 Pro के लिए आपको सेल में 22,300 रुपये नहीं बल्कि 18,900 रुपये का भुगतान करना होगा. 12,300 रुपये वाला Galaxy J7 Nxt 9,490 रुपये में मिल रहा है. Galaxy J7 Prime की कीमत 15,300 की बजाय सेल में 13,400 रुपये रखी गई है. इसी तरह Galaxy Tab A 9,500 रुपये की बजाय 7,500 रुपये में मिल रहा है. इस फोन के साथ 2000 रुपये का जियो मनी कैशबैक भी है.