अब ये कंपनी ला रही किफायती फोल्डेबल Smartphone, मिलेगा 108MP कैमरा और डिजाइन भी झक्कास
Advertisement
trendingNow12228573

अब ये कंपनी ला रही किफायती फोल्डेबल Smartphone, मिलेगा 108MP कैमरा और डिजाइन भी झक्कास

MWC 2024 में Blackview कंपनी ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश किया, जिसे Blackview Hero 10 कहा जाता है. Blackview जल्द ही मई में अपना नया फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाला है, लेकिन इस फोन को Hero 10 नाम से पूरी स्पेसिफिकेशन लिस्ट के साथ AliExpress पर पहले ही देख लिया गया है.

 

अब ये कंपनी ला रही किफायती फोल्डेबल Smartphone, मिलेगा 108MP कैमरा और डिजाइन भी झक्कास

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 में Blackview कंपनी ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश किया, जिसे Blackview Hero 10 कहा जाता है. बाजार में पहले से मौजूद महंगे फोल्डेबल फोन के उलट, Blackview ने इस फोन में कम दाम रखने के लिए नई रणनीति अपनाई है और इसमें ज्यादा तगड़े फीचर्स के बजाय नॉर्मल स्पेसिफिकेशन्स का इस्तेमाल किया है. Blackview जल्द ही मई में अपना नया फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाला है, लेकिन इस फोन को Hero 10 नाम से पूरी स्पेसिफिकेशन लिस्ट के साथ AliExpress पर पहले ही देख लिया गया है.

Blackview Hero 10 Specs

लिस्ट के अनुसार, Hero 10 को खोलने पर 6.9 इंच की 1080 x 2560 पिक्सल वाली स्क्रीन (60Hz रिफ्रेश रेट) और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है. कंपनी का दावा है कि ये फोन 250,000 बार खोला और बंद किया जा सकता है. फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है और ये स्क्रीन के अंदर एक छोटे से छेद में छिपा हुआ है. पीछे की तरफ, इसमें दो कैमरे लगे हैं - एक 108 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर.

ये कैमरे एक बड़े से ब्लॉक पर लगे हैं जो बंद होने पर नोटिफिकेशन, मैसेज और कॉल जैसी चीज़ें दिखाने के लिए छोटी स्क्रीन का काम भी करता है. इस फोन में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर लगा है, साथ में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज है. हालांकि, इस प्रोसेसर की वजह से ये फोन सिर्फ 4G नेटवर्क ही सपोर्ट करता है.

Blackview Hero 10 Battery

इसके अलावा, Blackview Hero 10 में 4,000mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित DokeOS 4.0 के साथ आता है और इस साल के अंत में इसे Android 14 का अपडेट मिलना तय है। इस फोल्डेबल फोन में स्टीरियो स्पीकर, NFC और दो सिम लगाने की जगह भी दी गई है.

Blackview Hero 10 Price

कंपनी ने इस फोन के तीन रंगों की पुष्टि की है: सकुरा पर्पल और एक्लिप्स ब्लैक, दोनों ही शाकाहारी चमड़े जैसा फिनिश लिए हुए हैं. हालांकि, इसकी लिस्टिंग में कीमत की जानकारी नहीं है, लेकिन MWC 2024 में कंपनी ने इसे €399 (लगभग ₹35,400) की कीमत में लॉन्च करने की योजना बताई थी.

Trending news