Amazon Clinic Consultation Service: अमेजन ने भारत में एक नई सर्विस शुरू की है, जिसे क्लीनिक कहा जाता है. इस सर्विस के जरिए लोग 50 से ज्यादा बीमारियों के लिए डॉक्टर से ऑनलाइन कंसल्टेशन ले सकते हैं. यह सर्विस प्रैक्टो की तरह ही काम करती है. अमेजन क्लीनिक पर कंसल्टेशन फीस 299 रुपये से शुरू होती है. आप यहां किसी भी किसी भी मेडिकल स्पेशलिस्ट का अप्वॉइंटमेंट ले सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलहाल, अमेजन क्लीनिक सर्विस सिर्फ एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है. आप इसे डेस्कटॉप पर इस्तेमाल नहीं कर सकते. कंसल्टेशन बुक करने से पहले आपको अपना नाम, उम्र, जेंडर और फोन नंबर की जानकारी देनी होगी और एक प्रोफाइल बनाना होगा.


ऑनलाइन और ऑफलाइन कंसल्टेशन
आप के पास यह सुविधा होगी कि वह या तो डॉक्टर से ऑनलाइन राय ले सकते हैं या फिर क्लीनिक में जाकर डॉक्टर से मिल सकते हैं. हालांकि, क्लीनिक में डॉक्टर से मिलने का सुविधा हर जगह उपलब्ध नहीं है. 


यह भी पढ़ें - लाखों में बिकने वाला iPhone और Pixel महज इतने में हो जाता है तैयार, असली कीमत जानकर सिर पकड़ लेंगे आप


अमेजन क्लीनिक में त्वचा रोग, स्त्री रोग, बाल रोग और काउंसलिंग जैसे क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं. अमेजन ने बताया कि क्लीनिक में लिस्टेड सभी मेडिकल एक्सपर्ट्स के पास टेली-कंसल्टेशन का कम से कम तीन साल का अनुभव होगा. इसके अलावा इन कंसल्टेशन से जुड़े सभी मेडिकल रिकॉर्ड्स को सुरक्षित रखा जाएगा. 


यह भी पढ़ें - फोटो असली है या नकली? सबकुछ बता देगा WhatsApp का ये तगड़ा फीचर, जानें कैसे


हर डॉक्टर की अलग-अलग फीस 
हर डॉक्टर की फीस अलग-अलग हो सकती है. यह फीस 299 रुपये से लेकर 799 रुपये के बीच हो सकती है. वर्चुअल कंसल्टेशन में सात दिनों तक मुफ्त फॉलो-अप भी मिलेगा. साथ ही अमेजन की एक फार्मेसी स्टोर भी है जहां से आप ऐप पर ही दवाएं खरीद सकते हैं.