Apple CEO Tim Cook सुबह उठे ही सबसे पहले करते हैं ये काम, बोले- `इसको लेकर बहुत धार्मिक हूं...`
Apple के CEO टिम कुक की बात करें, तो उनकी एक आदत है जिसे आप शायद `धार्मिक` कह सकते हैं. हर सुबह सबसे पहले वो ईमेल पढ़ते हैं. पर ये कोई ऑफिस से जुड़े ईमेल नहीं होते. दरअसल, वो कर्मचारियों और Apple यूजर्स के वो ईमेल पढ़ते हैं जिनमें लोग उनके प्रोडक्ट्स के बारे में अपने विचार या सुधार के लिए सुझाव देते हैं.
ये तो अक्सर सुनने में आता है कि टेक्नॉलॉजी के बड़े-बड़े अरबपति बहुत ही होशियार होते हैं. ये न सिर्फ अपने बिजनेस को आसानी से चलाते हैं बल्कि उनके कर्मचारी और ग्राहक भी उनसे प्यार करते हैं. अगर हम Apple के CEO टिम कुक की बात करें, तो उनकी एक आदत है जिसे आप शायद 'धार्मिक' कह सकते हैं. हर सुबह सबसे पहले वो ईमेल पढ़ते हैं. पर ये कोई ऑफिस से जुड़े ईमेल नहीं होते. दरअसल, वो कर्मचारियों और Apple यूजर्स के वो ईमेल पढ़ते हैं जिनमें लोग उनके प्रोडक्ट्स के बारे में अपने विचार या सुधार के लिए सुझाव देते हैं.
सुबह उठ जाते हैं जल्दी
टिम कुक को सुबह जल्दी उठने की आदत है, वो सुबह 4 से 5 बजे उठ जाते हैं. वो इसलिए ताकी वो अपने पर्सनल काम निपटा सकें. नवंबर 2023 में डुआ Lipa के पॉडकास्ट 'At Your Service' में कुक ने कहा, 'मैं सवेरे जल्दी उठने वाला व्यक्ति हूं - मैं बहुत जल्दी उठ जाता हूं. (उठने के बाद) मैं अपना पहला घंटा ईमेल पढ़ने में बिताता हूं, और मैं इसे करने में काफी नियमित हूं.'
कोशिश रहती है ज्यादा से ज्यादा पढ़ सकें
जरूर उनकी इनबॉक्स ईमेल से भरी रहती होगी. थोड़ा अंदाजा लगाने के लिए, उन्होंने खुद 2014 में ABC न्यूज़ को बताया था कि उन्हें एक दिन में 700 से 800 ईमेल आते हैं और वो "इनमें से ज्यादातर" पढ़ते हैं, जिनमें ग्राहकों की राय भी शामिल है. हालांकि, वो सभी ईमेल नहीं पढ़ पाते, पर कोशिश करते हैं कि ज़्यादा से ज्यादा पढ़ लें.
रिप्लाई भी करते हैं
कुक सुझावों और ईमेल का जवाब भी देते हैं. उनके कुछ कर्मचारियों को सुबह-सुबह कुक के जवाब मिल चुके हैं. उनके एक कर्मचारी ने 2014 में Inside नाम के सोर्स को बताया था, 'टिम वाकई जल्दी उठते हैं और उनसे ये उम्मीद की जा सकती है कि आप सूरज निकलने से पहले ही उनके जवाब दे दें.'