कुत्ते ने घर में लगाई आग तो Apple डिवाइस ने ऐसे बुझाई, तुरंत बजवा दिया स्मोक अलार्म
अमेरिका में एक घर में आग लग गई थी, जिसे गलती से पालतू कुत्ते ने शुरू कर दिया था. इस हादसे में एक Apple होमपॉड ने पूरे परिवार को बचा लिया. आइए जानते हैं कैसे...
जब बात ऐसी डिवाइस की आती है जिसने लोगों की जान बचाई है, तो अक्ल में सबसे पहले Apple आता है. Apple Watch और आईफोन कई लोगों को बीमारी या किसी आपातकाल के वक्त मदद पहुंचा चुके हैं. अब एक और एप्पल डिवाइस, होमपॉड, सुर्खियों में है. अमेरिका में एक घर में आग लग गई थी, जिसे गलती से पालतू कुत्ते ने शुरू कर दिया था. इस हादसे में एक Apple होमपॉड ने पूरे परिवार को बचा लिया.
होमपॉड ने भेजा अलर्ट
26 जून की सुबह करीब 4:43 बजे कोलोराडो स्प्रिंग्स फायर डिपार्टमेंट (CSFD) को आग लगने की खबर मिली. दमकल विभाग के अधिकारी जब वहां पहुंचे तो उन्हें पता चला कि घरवालों ने ही रसोईघर में लगी आग को बुझा लिया था. बाद में घरवालों ने बताया कि उन्हें आग के बारे में उनके होमपॉड से अलर्ट मिला था, जिसने उन्हें जगा दिया और आग को फैलने से बचा लिया.
छत तक जा पहुंची आग
फेसबुक पर CSFD की पोस्ट के मुताबिक, घरवालों का कुत्ता ही आग का कारण बना. कुत्ते ने स्टोव को गलती से चालू कर दिया. दरअसल, कुत्ता स्टोव पर रखे डिब्बों को सूंघने की कोशिश कर रहा था. इस कोशिश में वो अपने पिछले पैरों पर खड़ा हो गया और गलती से गैस चालू कर बैठा. कुछ ही देर में डिब्बों में आग लग गई और आग तेजी से फैलते हुए छत तक जा पहुंची.
होमपॉड का कमाल
गनीमत रही कि घरवालों को उनके होमपॉड ने आग के बारे में जगा दिया. पहले तो लगा कि होमपॉड ने "ज्यादा गर्मी" का नोटिफिकेशन भेजा है. हालांकि, एप्पल के होमपॉड में हवा ज्यादा गर्म होने का अलर्ट नहीं होता. मगर, इसमें "साउंड रिकॉग्निशन" टेक्नॉलजी जरूर है. यह टेक्नॉलजी होमपॉड को धुएं का अलर्ट और दूसरी जरूरी आवाज़ों को पहचानने में मदद करती है. पहचानने के बाद ये अलर्ट जुड़े हुए आईफोन, आईपैड या एप्पल वॉच को भेज देता है. मुमकिन है कि होमपॉड ने धुएं के अलर्ट की आवाज पहचान ली और घरवालों के डिवाइस पर अलर्ट भेज दिया.