Specs Leak: iPhone 14 की लॉन्चिंग से पहले iPhone 15 Pro Max की इस बड़ी खासियत से उठा पर्दा
Apple iPhone 15 Pro Max Details Leak: भारत में आईफोन 14 सीरीज की लॉन्चिंग की चर्चा जोरों पर है लेकिन अब इसकी लॉन्चिंग से पहले ही iPhone 15 Pro Max की जानकारी सामने आ गई हैं और इसमें आपको एक ऐसी खासियत देखने को मिलेगी जो फोटोग्रॉफी के नजरिए से काफी काम की है.
Apple iPhone 15 Pro Max Details Leak Ahed iPhone 14 Launch: भारत में सितंबर 2022 तक Apple iPhone 14 सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि आप अगर अभी iPhone 13 का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको आईफोन 14 से ज्यादा iPhone 15 का इंतजार रहेगा जिसे अगले साल यानी साला 2023 में लॉन्च किया जाने वाला है. बता दें कि iPhone 15 Pro Max से जुड़ी जानकारियां लीक हो चुकी हैं जिसने ग्राहकों के बीच हड़कंप मचा कर रख दिया है. ये जानकारी उस समय सामने आई है जब ज्यादातर ग्राहक iPhone 14 सीरीज के लॉन्च का इन्तजार कर रहे हैं.
iPhone 14 की खासियतों से जुड़ी काफी जानकारियों के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं. इसमें ग्राहकों को काफी सारे डिजाइन और फीचर अपडेट्स देखने को मिलने वाले हैं. इन अपडेट्स में हॉल-पंच स्टाइल सेंसर के लिए नॉच में बदलाव भी शामिल हैं. इतना ही नहीं एंट्री-लेवल iPhone 14 और iPhone 14 Max में iPhone 13 वाले A15 चिप का इस्तेमाल किया जाएगा. ग्राहकों को सिर्फ iPhone 14 Pro या iPhone 14 Pro Max में ही लेटेस्ट A16 चिप का एक्सेस मिलेगा.
आईफोन 15 प्रो मैक्स में मिलेगा पेरिस्कोप लेंस
आपको बता दें कि 2023 में ही iPhone 15 को लॉन्च किया जाने वाला है. आईफोन 15 प्रो मैक्स में ग्राहकों को पेरिस्कोप लेंस देखने को मिलने वाला है. ये पेरिस्कोप दूर के दृश्यों को कैप्चर करने में काफी मददगार साबित होते हैं जहां पर आप ऑब्जेक्ट के पास नहीं जा सकते हैं. फोटोग्राफी के शौकीन यूजर्स को ये खासियत काफी पसंद आएगी और इससे वो प्रोफेशनल लेवल की फोटोग्राफी पर पाएंगे.
पेरिस्कोप लेंस क्या है
पिछले कुछ वर्षों में बहुत से एंड्रॉइड फोन पेरिस्कोप लेंस के साथ उतारे जा चुके हैं लेकिन आईफोन 15 प्रो मैक्स में पहली बार होगा ऐप्पल ने अपने आईफोन पर इस तकनीक का इस्तेमाल किया है। पेरिस्कोप लेंस अत्यधिक हाईटेक जूमिंग ऑफर करता है. पेरिस्कोप लेंस से आप 5x या 10x ऑप्टिकल जूम कर पाएंगे, अभी Apple का सबसे अच्छा iPhone केवल 2.5x ऑप्टिकल जूम ऑफर करता है.
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर