Apple ने आखिरकार iPhone 15 सीरीज से पर्दा उठा दिया है. लाइनअप में मौजूद चारों मॉडल्स प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और अब कंपनी नए फोन्स पर ऑफर्स भी पेश कर रहा है. Apple India ने नए आईफोन्स के साथ-साथ पुराने मॉडल्स पर भी ऑफर्स की घोषणा की है. यानी नए आईफोन की कीमत में गिरावट लॉन्च से पहले ही आ गई है. आइए जानते हैं ऑफर के बाद कितनी कीमत हो जाएगी...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Apple iPhone 15 series


Apple iPhone 15 लाइनअप पर 6,000 रुपये तक की छूट दे रहा है. iPhone 15 और iPhone 15 Plus पर 5,000 रुपये की छूट है, जबकि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max पर 6,000 रुपये की छूट है. इस छूट के बाद, iPhone 15 की कीमत 74,900 रुपये, iPhone 15 Plus की कीमत 84,900 रुपये, iPhone 15 Pro की कीमत 128,900 रुपये और iPhone 15 Pro Max की कीमत 153,900 रुपये हो जाएगी.


iPhone 14 और बाकी मॉडल्स पर क्या हैं ऑफर्स?


Apple India ने iPhone 15 लाइनअप के अलावा iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 13 और iPhone SE पर भी छूट दी है. iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर 4,000 रुपये की छूट है, जबकि iPhone 13 और iPhone SE पर क्रमशः 3,000 रुपये और 2,000 रुपये की छूट है. 


Apple Watch Series 9, Apple Watch Ultra 2 और Apple Watch SE पर भी छूट दी गई है, जिसमें क्रमशः 2,500 रुपये, 3,000 रुपये और 1,500 रुपये की छूट शामिल है. ध्यान दें कि इन छूटों का लाभ केवल एचडीएफसी बैंक कार्ड धारकों को मिलेगा. डिवाइस 22 सितंबर 2023 को बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.