इस देश में नहीं बिकेगा iPhone 16 और Google Pixel, सरकार का ये रूल पड़ा कंपनियों पर भारी
iPhone Ban News: दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा आबादी वाले देश ने Apple के iPhone 16 और Google के Pixel फोन को अपने देश में बेचने से रोक दिया है. ऐसा कंपनियों के सरकार के एक रूल का पालन न करने के चलते किया गया है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Google Pixel Ban News: दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा आबादी वाले देश इंडोनेशिया ने Apple के iPhone 16 और Google के Pixel फोन को अपने देश में बेचने से रोक दिया है. इसका मतलब है कि अब इंडोनेशिया में रहने वाले लोग इन फोन को नहीं खरीद पाएंगे. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि ऐसी क्यों हुआ है. आपको बता दें कि ये सब इंडोनेशिया सरकार के एक रूल के चलते हुए है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
क्यों लिया गया यह फैसला?
इंडोनेशिया सरकार ने एक नियम बनाया है. इस नियम के मुताबिक जो भी कंपनी इंडोनेशिया में मोबाइल फोन बेचना चाहती है उसे यहां कुछ खास चीजें करनी होंगी. जैसे कि उसे यहां फोन बनाने की फैक्ट्री लगानी होगी या फिर फोन के सॉफ्टवेयर में बदलाव करने के लिए यहां के लोगों को काम पर रखना होगा. Apple और Google जैसी बड़ी कंपनियां ये सब करने को तैयार नहीं हुईं. इसलिए इंडोनेशिया सरकार ने इन कंपनियों के फोन पर बैन लगा दिया है.
क्यों बनाया गया ये नियम?
इसका मतलब यह है कि इंडोनेशिया में रहने वाले लोगों को अब आईफोन 16 और गूगल पिक्सल फोन दूसरे देशों से मंगवाने होंगे. इंडोनेशिया सरकार चाहती है कि बड़ी कंपनियां इंडोनेशिया में पैसा लगाएं और यहां के लोगों को रोजगार दें. इस तरह से इंडोनेशिया का अपना विकास होगा.
यह भी पढ़ें - कम कीमत में सबसे ज्यादा वैलिडिटी देते हैं Jio, Airtel और VI के ये प्लान्स, रिचार्ज करने से पहले जान लें
इंडोनेशिया के एक उद्योग मंत्री अगस गुमीवांग कार्टासासमिता ने कहा है कि ऐप्पल का नया फोन iPhone 16 इंडोनेशिया में नहीं बिक सकता. ऐसा इसलिए है क्योंकि ऐप्पल ने इंडोनेशिया में जितना पैसा लगाने का वादा किया था, उतना अभी तक नहीं लगाया है. कंपनी ने इंडोनेशिया में लगभग 1.71 ट्रिलियन रुपये लगाने का वादा किया था, लेकिन अभी तक उसने केवल 1.48 ट्रिलियन रुपये ही लगाए हैं.
यह भी पढ़ें - स्मार्टफोन को यूजफुल बना देती है ये छोटी सी चिप, बिना इसके लगता है डिब्बा, जानें कैसे करती है काम
TKDN सर्टिफिकेशन
इंडोनेशिया में किसी भी कंपनी को अपना सामान बेचने के लिए एक खास तरह का सर्टिफिकेशन लेना होता है, जिसे TKDN कहते हैं. यह सर्टिफिकेशन बताता है कि कंपनी ने इंडोनेशिया में कितना पैसा लगाया है और कितने सामान का प्रोडक्शन करती है. इसी सर्टिफिकेशन की शर्तों को पूरा न करने के चलते आईफोन 16 और गूगल पिक्सल फोन पर बैन लगाया गया है.