Apple हर अपने नए यूजर्स के लिए iPhone का नया मॉडल लेकर आता है. इनमें यूजर्स की सुविधा के लिए कई नए फीचर्स भी शामिल किए जाते हैं. कुछ समय पहले iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया गया था. इसके बाद से यूजर्स iPhone 17 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं, जो अगले साल आने वाली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Apple अगले साल अपना सबसे पतला iPhone मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसे iPhone 17 Slim या Air नाम दिया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन सिर्फ 5mm मोटा हो सकता है, जो इसे बहुत पतला और हल्का बनाएगा. लेकिन इस स्लिम डिजाइन के लिए कुछ चीजों हटाई जा सकती है, जो कुछ देशों में इसे बेचने में मुश्किलें पैदा कर सकता है. 


iPhone 17 Air में क्या नया हो सकता है


द इन्फॉर्मेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 17 Air में सिम कार्ड स्लॉट नहीं हो सकता है यानी आपको इस फोन के लिए eSIM का इस्तेमाल करना होगा. पतले डिजाइन की वजह से कंपनी को इमसें फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट लगाने में दिक्कत हो रही है. Apple पहले भी eSIM वाले आईफोन्स लॉन्च कर चुका है, लेकिन ये सिर्फ अमेरिकी बाजार के लिए थे. भारत और चीन जैसे देशों में एक सिम स्लॉट होना जरूरी है, इसलिए सिर्फ eSIM वाला फोन लाना मुश्किल हो सकता है.


यह भी पढ़ें - WhatsApp में आ रहा कमाल का फीचर, फॉरवर्ड मैसेज के साथ जोड़ सकेंगे अपना टेक्स्ट


लेकिन, इस डिजाइन के लिए कंपनी को सिम स्लॉट और शायद बैक कैमरे की संख्या में कटौती करनी पड़ सकती है. चीन ऐप्पल का सबसे बड़ा बाजार है और कंपनी अपने ज्यादातर प्रोडक्ट्स को इसके हिसाब से डिजाइन करती है. सिर्फ eSIM वाला iPhone 17 Air लाना कंपनी की प्रोडक्ट स्ट्रेटेजी के खिलाफ जा सकता है.


यह भी पढ़ें - फोन में दुबक के बैठे मालवेयर का लगा पाएंगे पता, बस करने होंगे ये सिंपल काम, समय रहते कर लें चेक


सिंगल कैमरा सेटअप वाला फोन 


काफी समय से मार्केट में कोई सिंगल कैमरा सेटअप वाला प्रीमियम फोन नहीं आया. लेकिन, Air वर्जन में ऐसा देखने को मिल सकता है. लगता है कि Apple को iPhone 17 Air के लॉन्च प्लान को फिर से देखना पड़ सकता है और शायद एक पतला iPhone बनाने के साथ-साथ बेसिक फीचर्स रखने का तरीका भी ढूंढना होगा.