Apple ने अपने अगली पीढ़ी के हेडसेट ‘Vision Pro 2’ को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के मुताबिक इसे 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. यह हेडसेट पहले वाले विजन प्रो से ज्यादा शक्तिशाली और बेहतर होगा. यह एक वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट है, जो ऑनलाइन कंटेंट को रियल वर्ल्ड में मर्ज कर देता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अफवाहों के मुताबिक इस नए हेडसेट में M5 चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो इसे और भी तेज और शक्तिशाली बनाएगा. इसके अलावा ऐप्पल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम विजनओएस 2.2 को भी अपडेट करेगा, जिससे मैक कंप्यूटर पर भी एआर का बेहतर एक्सपीरियंस मिल सकेगा. 


कैसा होगा नया Vision Pro 2
हालांकि, ऐप्पल ने सस्ते विजन प्रो हेडसेट को लॉन्च करने की योजना को छोड़ दिया है. अब कंपनी का ध्यान केवल एक प्रीमियम एआर/वीआर हेडसेट पर है. गुरमन ने कहा कि ऐप्पल अपने विजन हेडसेट लाइन के लिए कई नए विचारों पर काम कर रहा है. लेकिन ऐसा लगता है कि विजन प्रो का दूसरा वर्जन लगभग पहले वाले जैसा ही दिखेगा. इसमें बड़े अंदरूनी बदलाव होंगे, जिसमें प्रोसेसर अपग्रेड शामिल है.


यह भी पढ़ें - FBI ने कंपनियों को चेताया, हैकर्स कर रहे हैं नई तरह की साइबर चोरी, जानें कैसे


हाई-एंड डिजाइन 
विजन प्रो 2 अपने पुराने वर्जन के चिकने और हाई-एंड डिजाइन को बरकरार रखने की उम्मीद है. हालांकि बाहर से यह काफी हद तक पहले जैसा ही रहेगा, लेकिन अंदर से इसमें अपग्रेड हो सकते हैं, जो डिवाइस की एआर क्षमताओं को बढ़ाएगा और इसे बाजार में सबसे एडवांस्ड हेडसेट में से एक बना देगा. सॉफ्टवेयर के मामले में ऐप्पल इसमें विजनओएस 2.2 जारी करने की उम्मीद कर रहा है, जो मैक के लिए नए एआर डिस्प्ले ऑप्शन लाता है. 


यह भी पढ़ें - डिजिटल अरेस्ट से लेकर गांजे की सप्लाई तक... क्या है डार्क वेब जो जरायम की दुनिया को करता है 'सिक्योर'?


नहीं आ रहा सस्ता ऐप्पल विजन प्रो 
गुरमन ने यह भी खुलासा किया है कि ऐप्पल ने ऐप्पल वीआर हेडसेट का एक किफायती वर्जन लॉन्च करने की योजना को रद्द कर दिया है. जबकि ऐप्पल ने शुरू में ज्यादा दर्शकों को लुभाने के लिए वीजन प्रो का ज्यादा किफायती वर्जन लॉन्च करने की संभावना का पता लगाया था. कंपनी ने कथित तौर पर इन योजनाओं को रद्द कर दिया है. इसके बजाय कंपनी का फोकस वीजन प्रो 2 के साथ एक प्रीमियम एआर/वीआर एक्सपीरियंस देने पर बना हुआ है.