Apple My Photo Stream free service will shut down on July 26th: Apple यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है, सुनकर आुप भी हैरान रह जाएंगे. Apple द्वारा My Photo Stream सेवा को बंद करने का ऐलान किया गया है. इस बारे में ऐप्पल ने खुद ऑफिशियली घोषणा की है. कंपनी की घोषणा के अनुसार 26 जनवरी 2023 के बाद से My Photo Stream सेवा का उपयोग नहीं किया जा सकेगा. बता दें, यह कंपनी की सबसे पॉपुलर सेवा थी, जो अब बंद होने वाली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 दिनों का मिलेगा बैकअप
Apple ने सभी यूजर्स को अपनी My Photo Stream सेवा पर अपलोड की गई सभी फोटोज का बैकअप लेने की अपील की है. बता दें, My Photo Stream एक मुफ्त सुविधा है जो यूजर्स को iCloud पर 30 दिनों के लिए छूट देती है ताकि वे अपनी फोटोज का बैकअप ले सकें. इसका मतलब है कि आप My Photo Stream सर्विस के माध्यम से अपनी फोटोज को iCloud पर अपलोड कर सकते हैं. इसके बाद, आप इसे iCloud फीचर के माध्यम से अपने आईफोन, आईपैड, आईपॉड टच, मैक, और पीसी पर एक्सेस कर सकेंगे.


26 जुलाई से पहले स्टोर करें डेटा
Apple ने स्पष्ट कर दिया है कि 26 जून 2023 से यूजर्स को iCloud पर फोटो अपलोड करने की सुविधा नहीं मिलेगी और 26 जुलाई 2023 से इस सेवा को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. इसलिए, यूजर को इससे पहले अपना डेटा लोकल स्टोर पर सेव करा होगा.


इसका मतलब है कि यूजर्स के पास लगभग 2 महीने का समय है अपना डेटा स्टोर करने के लिए. यदि आप 26 जुलाई 2023 से पहले अपना डेटा लोकल स्टोर नहीं करते हैं, तो आपका डेटा हटा दिया जाएगा. इस परिस्थिति में, यूजर्स को हार्ड डिस्क या अन्य व्यक्तिगत स्टोरेज सिस्टम पर अपने फोटो डेटा को स्टोर करने का ऑप्शन है.