Apple की भारत में दमदार एंट्री से खौफ में आ गया चीन-पाकिस्तान! 2025 तक होगा ये बड़ा खेल
प्पल भारत में अपने आईफोनों का उत्पादन 18 फीसदी से अधिक बढ़ाना चाहता है. इसके लिए, ऐपल ने 2025 तक की अंतिम तिथि निर्धारित की है. भारत में साल 2023 तक ऐप्पल का आईफोन प्रोडक्शन 7 फीसदी से अधिक था. ऐप्पल भारत में आईफोन 13, आईफोन 12 और आईफोन एसई का निर्माण कर रहा है.
Apple भारत में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने की तैयारी कर रहा है. हालांकि, ऐप्पल पहले से ही भारत में अपने चयनित आईफोन मॉडल का प्रोडक्शन कर रहा था. लेकिन अब कंपनी ने इसकी गति में वृद्धि करने का निर्णय लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप्पल भारत में अपने आईफोनों का उत्पादन 18 फीसदी से अधिक बढ़ाना चाहता है. इसके लिए, ऐपल ने 2025 तक की अंतिम तिथि निर्धारित की है.
भारत में साल 2023 तक ऐप्पल का आईफोन प्रोडक्शन 7 फीसदी से अधिक था. ऐप्पल भारत में आईफोन 13, आईफोन 12 और आईफोन एसई का निर्माण कर रहा है. इसके लिए, ऐप्पल ने फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन जैसी सहयोगी कंपनियों के साथ मिलकर काम किया है जो आईफोनों के पार्ट्स और उपकरण बनाती हैं.
हो रही ये बाधा
बड़ी टेक कंपनियां भारत में फोन असेंबल करती हैं. सबसे ज्यादा परेशानी डिस्प्ले और चिपसेट को लेकर होती हैं, क्योंकि इनको दूसरे देशों से लाया जाता है. ऐसे में उत्पादन की लागत में वृद्धि हो जाती है. हालांकि, केंद्र सरकार ने इस लागत को कम करने के लिए प्रधानमंत्री लाइट इंडिया (PLI) योजना को शुरू किया है. इसके तहत, टेक कंपनियों को आर्थिक प्रोत्साहन दिया जाता है ताकि वे भारत में उत्पादन और असेंबल को बढ़ा सकें.
भारत में होगा निर्यात
एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री लाइट इंडिया (PLI) योजना द्वारा मोबाइल फोन के भारतीय घरेलू उत्पादन को तीन गुना बढ़ाकर 126 अरब डॉलर की वैल्यू प्राप्त की जा सकती है. इसके साथ ही, यह योजना साल 2026 तक मोबाइल फ़ोन के निर्यात को पांच गुना बढ़ाकर 55 अरब डॉलर कर सकती है. यह योजना भारतीय उत्पादन को प्रोत्साहित करने और उद्यमिता को बढ़ाने के लिए तैयार की गई है और मोबाइल फ़ोन उद्योग को आगे बढ़ाने में मदद करेगी.
आएंगे और नए स्टोर
सूचना के अनुसार, ऐप्पल कंपनी साल 2025 तक भारत में नए रिटेल स्टोर्स की शुरुआत करने की योजना बना रही है. इस वर्ष, ऐपल ने मुंबई और दिल्ली में अपनी पहली रिटेल स्टोर्स का उद्घाटन किया है. इसके माध्यम से, ऐपल कंपनी भारतीय ग्राहकों को अपने उत्पादों की बेहतर सेवा और अनुभव प्रदान करने का निर्णय लिया है.