Apple Watch को लेकर हमने कई तरह की खबरें सुनी हैं. ज्यादातर खबरें किसी की जान बचाने वाली थीं. Apple Watch को लाइफ सेविंग गैजेट माना जाता है. ऐप्पल की वॉच इसी कारण से पूरी दुनियाभर में पॉपुलर है. हाल ही में भारत में Apple Watch की मदद से एक लड़के की जान बची, जो 150 फीट घाटी में गिर गया था. घाटी में फंसे होने पर किशोर की ऐप्पल वॉच सीरीज 7 का इस्तेमाल उसके परिवार और दोस्तों से संपर्क करने के लिए किया. उनकी कहानी सुनकर टिम कुक भी हैरान रह गए और उन्होंने भी अपना रिएक्शन दिया है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Apple के CEO Tim Cook ने दिया रिएक्शन


भारतीय किशोर, स्मित नीलेश मेहता कथित तौर पर घाटी में फिसल गया और अपने आईफोन का पता नहीं लगा सका लेकिन उसकी ऐप्पल वॉच बचाव में आई. जान बचने के बाद लड़के ने Apple के CEO Tim Cook को ईमेल भेजा और बचने की पूरी कहानी सुनाई. Tim Cook ने एक ईमेल के जवाब में अपनी कहानी शेयर करने के लिए स्मित नीलेश मेहता की प्रशंसा की.


ऐसे बची जान


11 जुलाई 2022 को स्मित अपने तीन दोस्तों के साथ लोनावाला के पास ट्रेक के लिए गए थे. 17 वर्षीय स्मित वापस आ रहे थे तब उनका पैर फिसल गया. उसने कहा, 'मैं लगभग 130-150 मीटर नीचे घाटी में फिसल गया. मैं पेड़ों के बीच अटक गया. उस दिन भारी बारिश हो रही थी. ट्रेकिंग अच्छी तरह से हुई. हम किले तक पहुंचे और तस्वीरें क्लिक कीं, और वापस जा रहे थे. लेकिन, वापस जाते समय ट्रेक के अंत में भारी बारिश के कारण मैं फिसल गया, और मैं घाटी से गिर गया.'


ट्रेक के दौरान मेहता और उनके दोस्त केवल एक बैग ले जा रहे थे और उन सभी ने अपने फोन उसमें रख दिए थे. इसलिए उसके पास उसका फोन नहीं था. लेकिन जब वह जंगल में फंसा हुआ था, तब मेहता ने पाया कि उसकी Apple वॉच अभी भी उसके Jio नेटवर्क से जुड़ी हुई थी. इसलिए उन्होंने कॉलिंग का यूज किया, जो ऐप्पल वॉच यूजर को कॉल करने की अनुमति देता है, भले ही उनके पास उनका फोन न हो. मेहता ने अपने दोस्तों और अपने परिवार को बुलाया. उन्होंने बचाव दल से संपर्क किया. उसे बचाकर लोनावाला के एक स्थानीय अस्पताल में ले गए.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर