लैपटॉप साफ करते समय जरा सी लापरवाही पड़ सकती है भारी, जानें सही तरीका
Laptop Cleaning Tips: लगातार इस्तेमाल होने से लैपटॉप गंदा भी होता है. ऐसे में लैपटॉप को साफ करना जरूरी हो जाता है. लेकिन, कई बार लोग कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे लैपटॉप को नुकसान हो सकता है. आइए आपको लैपटॉप साफ करने का सही तरीका बताते हैं.
How to Clean Laptop: लैपटॉप आज के समय में ऐसा डिवाइस बन गया है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को लैपटॉप की जरूरत होती है. ऑनलाइन क्लास के लिए, ऑफिस का काम करने के लिए, मूवी देखने के लिए या किसी अन्य काम के लिए लैपटॉप का यूज किया जाता है. लगातार इस्तेमाल होने से लैपटॉप गंदा भी होता है. ऐसे में लैपटॉप को साफ करना जरूरी हो जाता है. लेकिन, कई बार लोग कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे लैपटॉप को नुकसान हो सकता है.
परफॉर्मेंस में सुधार
लैपटॉप को साफ रखना न केवल उसे अच्छा दिखने में मदद करता है बल्कि उसकी परफॉर्मेंस को भी बढ़ाता है. धूल और गंदगी लैपटॉप के अंदर जमा होकर उसकी स्पीड को धीमा कर सकती है और यहां तक कि उसे खराब भी कर सकती है. आइए आपको लैपटॉप को साफ करने का तरीका बताते हैं.
लैपटॉप साफ करने से पहले करें ये काम
लैपटॉप को बंद करें - लैपटॉप को साफ करने से पहले उसे ऑफ कर दें और पावर सोर्स से अनप्लग कर दें. लैपटॉप साफ करने के लिए सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े, कंप्रेस्ड एयर कैन और स्क्रीन क्लीनर का इस्तेमाल करें.
लैपटॉप को साफ करने का तरीका
कीबोर्ड
कीबोर्ड लैपटॉप का अहम पार्ट होता है. इसलिए लैपटॉप के कीबोर्ड को साफ करना बहुत जरूरी होता है. अक्सर लैपटॉप की बटनों के बीच धूल और गंदगी जमा हो जाती है. कीबोर्ड को साफ करने के लिए उसको उल्ट करके हिलाएं ताकि उसमें जमी धूल निकल जाए. बटनों के बीच की धूल निकालने के लिए कंप्रेस्ट एयर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - सर्दियों में बम की तरह फटेगा Oil Heater, छोटी से गलती से लग जाएगा मलबे का ढेर
स्क्रीन
लैपटॉप की स्क्रीन को साफ करने के लिए साफ माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें. कपड़े से स्क्रीन को धीरे से पोंछें. अगर स्क्रीन पर कोई जिद्दी दाग है, तो माइक्रोफाइबर कपड़े को थोड़ा सा पानी या स्क्रीन क्लीनर से हल्का गीला कर सकते हैं. साथ ही लैपटॉप के बाहरी हिस्से को साफ करने के लिए भी आप माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Reliance Jio का बेस्ट एंटरटेनमेंट प्लान, कम कीमत में 10 से ज्यादा OTT का सब्सक्रिप्शन, दबाकर देखो मूवी
एयर वेंट्स और ट्रैकपैड
लैपटॉप के एयर वेंट्स को साफ करना भी जरूरी होता है. क्योंकि कई बार एयर वेंट्स में धूम जमा हो जाती है. कंप्रेस्ड एयर कैन का इस्तेमाल करके एयर वेंट्स से धूल हटाएं. ट्रैकपैड को माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करें.