आज कल ज्यादातर लोग स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. खासकर यंगस्टर्स के बीच ये काफी लोकप्रिय है. कई मायनों में घड़ी आम घड़ी से बेहतर होती है. ये लोगों को ऐसी जानकारी देने में कारगर होती है, जो साधारण घड़ियां नहीं दे पाती हैं. अन्य घड़ियां आपको समय, दिन और तारीख बता सकती हैं, मगर स्मार्टवॉच आपको फिटनेस से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दे सकती है. जिसका इस्तेमाल आप अपनी फिटनेस सुधारने के लिए कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल Apple, Samsung समेत कई कंपनियों ने बेहतरीन स्मार्टवॉच मार्केट में उतारीं. लोगों को भी ये स्मार्टवॉच काफी पसंद आईं. ये स्मार्टवॉच लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फीचर्स से लैस हैं. साथ ही देखने में काफी शानदार हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ स्मार्टवॉच के बारे में बताने जा रहे हैं. 


1. Apple Watch Series 9
Apple की यह स्मार्टवॉच एल्यूमिनियम केस और मिडनाइट स्पोर्ट बैंड के साथ आती है. इसमें फिटनेस ट्रैकर, कैलोरी ट्रैक, स्लीप मॉनिटर समेत कई लेटेस्ट फीचर्स दिए हुए हैं. इसमें 45mm की स्क्रीन दी हुई है. साथ ही यह वाटर रेजिस्टेंस भी है. ऐप्पल की यह स्मार्टवॉच लोगों को काफी पसंद आई. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो अमेजन से खरीद सकते हैं इसकी कीमत 44,900 रुपये है.  


2. Samsung Galaxy Watch 6 
Samsung की यह स्मार्टवॉच 44mm की डिस्प्ले के साथ आती है. फीचर्स की बात करें तो इसमें फिटनेस ट्रैकर, हार्ट मॉनिटर, बीआईए सेंसर दिया हुआ है. इसका कलर काफी शानदार है और इसका डिजाइन इसे काफी आकर्षक बनाता है. इसकी कीमत 44,728 रुपये है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो अमेजन से इसे ऑर्डर कर सकते हैं. 


3. Samsung Galaxy Watch 6 Classic
यह स्मार्टवॉच स्टेनलैस स्टील से बनी है. लीथियम आयन की बैटरी के साथ इसमें 43mm की स्कीन दी हुई है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इसमें फिटनेस ट्रैकर, हार्ट मॉनिटर, बीआईए सेंसर भी दिया हुआ है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो 56,882 रुपये में अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं. 


4. 2&CO Pixel Watch 2 
यह एक एंड्रॉयड स्मार्टवॉच है. इसमें 1.2 Inches की स्क्रीन दी हुई है. इसमें हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्किन टेंप्रेचर ट्रैकिंग, स्ट्रैस मैनेजमेंट समेत कई लेटेस्ट फीचर्स दिए हुआ हैं. एक बार चार्ट करने पर यह 24 घंटे तक चल सकती है. यह स्मार्टवॉच फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसकी कीमत 45,990 रुपये है. अगर आप इसे लेना चाहते हैं तो अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं.