Best Mobile Phones of Old Time: आज कल एक से बढ़कर बेहतरीन स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद हैं, जो बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ आते हैं. इनकी मदद से लोग अपने कई जरूरी काम घर बैठे भी कर सकते हैं. साथ ही ये फोन अच्छी फोटो और वीडियो शूट कर सकते हैं. मगर एक समय ऐसा भी था जब बाजार में कीपैड वाले फोन आया करते थे. यह फोन कॉम्पैक्ट साइज के होते थे. हर कोई इन फोन का दीवाना होता था. आज हम आपको पुराने जमाने के बेस्ट मोबाइल फोन के बारे में बताते हैं, जिन्हें लोग खूब इस्तेमाल किया करते थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. Nokia 3310


पुराने जमाने के मोबाइल फोन की बात करें और नोकिया का जिक्र न हो ऐसा संभव नहीं है. इस कंपनी ने कई बेहद लोकप्रिय मोबाइल बनाए, जिनमें से Nokia 3310 सबसे ज्यादा पहचाना जाने वाला नाम है. साल 2000 में लॉन्च हुआ यह मोबाइल काफी पसंद किया गया. इस फोन को काफी मजबूत भी माना जाता था. इसके साथ ही इसमें कस्टमाइज्ड Xpress-On कवर दिए जाते थे. यह मोबाइल फोन में लोगों को Snake II गेम भी मिलाता था. 


2. Nokia 1100


यह अपने समय का काफी लोकप्रिय मोबाइल फोन है. इसे कई सारे लोगों ने खरीदा था. यह फोन साल 2003 में लॉन्च हुआ था. इसका डिजाइन काफी अच्छा था और यह जबरदस्त बैटरी लाइफ के लिए जाना जाता था. इसमें एक इन-बिल्ट टॉर्च भी थी. यह फोन 50 टेक्स्ट मेसेज स्टोर कर सकता था और साथ ही शानदार रिंगटोन्स का कलेक्शन भी देता था. यह फोन अपनी मजबूती के लिए भी फेमस था. 


3. Nokia 6600


नोकिया 6600 मोबाइल फोन साल 2003 में लॉन्च हुआ था. यह अपने अनोखे डिजाइन के लिए खासा याद किया जाता है. ये नोकिया के शुरुआती स्मार्टफोन्स में से एक था. इसमें सिम्बियन ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया था और साथ ही वीडियो कॉलिंग फंक्शनैलिटी के साथ VGA (0.3 MP) रेजोल्यूशन का रियर कैमरा भी मौजूद था. 6MB की इंटरनल मेमोरी (जिसे बढ़ाया जा सकता था) के साथ आने वाले इस फोन में 5-वे जॉयस्टिक और 2.16-इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया था.


4. Nokia 9210 Communicator


नोकिया के इस फोन को काफी पसंद किया गया था. यह लैपटॉप की तरह खुलकर एक मिनी-कीबोर्ड दिखाता था. 2000 में पेश किया गया यह फोन कलर स्क्रीन वाला था. यह फोन की काफी बिक्री हुई थी.