Blinkit: क्रिसमस का त्योहार आने ही वाला है. पूरे देश में इसे 25 दिसंबर को मनाया जाता है. क्रिसमस को ईसा मसीह के जन्म की खुशी में मनाया जाता है. क्रिसमस आने से पहले इस त्योहार को और ज्यादा मजेदार बनाने के लिए जोमैटो की कंपनी Blinkit ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसे सीक्रेट सांता फीचर कहा जाता है. यह फीचर यूजर्स को डिजिटल तरीके से गिफ्ट देने की सुविधा देता है. यूजर्स के लिए यह फीचर काफी काम का साबित हो सकता है. आइए आपको इस फीचर से बारे में विस्तार से बताते हैं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CEO ने X पर किया पोस्ट 
ब्लिंकिट की सीईओ अल्बिंदर ढींढसा ने इस फीचर के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर पोस्ट किया. उन्होंने बताया कि यह नया फीचर यूजर्स को ब्लिंकिट पर सीक्रेट सांता ग्रुप बनाने, सीक्रेट सांता चुनने और यहां तक कि गिफ्ट भी मंगवाने की सुविधा देता है और यह सब कुठ ही मिनट्स में हो जाएगा. 


Blinkit ऐप पर सीक्रेट सांता ग्रुप कैसे बनाएं


1. अपने स्मार्टफोन पर Blinkit ऐप खोलें.
2. इसके बाद क्रिसमस कैटेगरी पर टैप करें.
3. फिर "Ready for Secret Santa?" बैनर को ढूंढें.
4. इसके बाद ग्रुप बनाएं और अपने दोस्तों को इन्वाइट करें. 


यह भी पढ़ें - भारत में कल लॉन्च होगा Realme 14X 5G, कंपनी ने किया कन्फर्म, जानें डिटेल्स


5. यह फीचर खुद ही सीक्रेट सांता चुन लेगा ताकि सब कुछ निष्पक्ष रहे.
6. फि आप गिफ्ट्स देने का समय, तारीख और लोकेशन सेट करें. 
7. इसके बाद आप सीधे Blinkit ऐप से ही गिफ्ट ऑर्डर कर सकते हैं और उन्हें सिर्फ 10 मिनट में डिलीवर करवा सकते हैं.


यह भी पढ़ें - Microsoft से ज्यादा पैसे कमाता है Google, लेकिन कैसे? सत्या नडेला खुद किया खुलासा


यूजर्स का रिएक्शन 
कई लोगों को फीचर काफी पसंद आ रहा है. ब्लिंकिट के सीईओ अल्बिंदर ढींढसा के पोस्ट पर यूजर्स अपना-अपना कमेंट दे रहे हैं. पोस्ट पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि इस फीचर से दुनियाभर के एचआर डिपार्टमेंट्स के काम का एक बड़ा हिस्सा कम हो गया.